Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



SSO ID क्या है ? इसे कैसे बनाते है व इसके उपयोग की पूरी जानकारी ( Emitra Training Course)

आपसे ईमित्र कीओस्क के लिए आवेदन करते वक्त SSO ID मांगी जाएगी जो ईमित्र खोलने के लिए जरुरी है तो ईमित्र ट्रेनिंग कोर्स के इस अध्याय में हम जानेंगे SSO ID क्या है ? इसे कैसे बनाते है व इसके उपयोग की पूरी जानकारी तो सबसे पहले हम जानते है SSO ID क्या है

SSO ID क्या है व SSO पोर्टल क्या है
SSO पोर्टल का पूरा नाम राजस्थान सिंगल साइन ऑन है और इस पोर्टल पर जिस आईडी से हम लॉगिन करते है SSO ID कहलाती है | SSO ID के बारे जानने के लिए आपको SSO पोर्टल के बारे में जानना जरुरी है तो जानते है SSO पोर्टल क्या है  तो SSO पोर्टल विभिन्न सरकारी पोर्टल व सरकारी सेवाओं के ऑनलाइन माध्यम से  उपयोग करने के लिए बनाए गई है अत ये एक ऐसा पोर्टल है जिस पर हम एक ID बना कर राजस्थान के सभी सरकारी विभागों व सरकारी जनसेवाओं का उपयोग SSO पोर्टल के माध्यम से कर सकते है जिसमें सभी सवाए जैसे  
1 . G 2 C 
2. G 2 B 
3. G 2 G 
4 . B 2 C 
सेवाए इसके अंदर आती है  

SSO पोर्टल के लाभ (BENEFIT OF SSO PORTAL)
जैसा की मैंने आपको बताया की SSO पोर्टल से आप सभी सरकारी पोर्टल व सरकारी सेवाओं का आप काम में एक ही आईडी के माध्यम से ले  सकते है लेकिन जब SSO पोर्टल नहीं था तक आपको राजस्थान सरकार की अलग अलग सेवाओं के लाभ के लिए अगल अलग पोर्टल को व पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अलग अलग लॉगिन आईडी याद रखने की जरुरत होती थी जो के आसान नहीं था लेकिन SSO पोर्टल आने के बाद आपको सभी सरकारी सेवाए एक ही लॉगिन से SSO पोर्टल पर मिल जाती है जिससे आपको अलग अलग पोर्टल व आईडी पॉसवर्ड याद नहीं रखना होता है एक ही पोर्टल से एक ही लॉगिन आईडी से अब सभी सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं को काम में ले सकते है 

SSO पोर्टल का उपयोग व कितने प्रकार की होती है 
अगर SSO पोर्टल के उपयोग के बात की जाए तो इसका उपयोग सभी के लिए अलग-अलग होता  है 
  1. आमजन इस पोर्टल से आवदेन करते है जैसे सरकारी नौकरी, कॉलेज प्रवेश फॉर्म, सरकारी योजन में आवेदन, प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन ऑनलाइन  SSO पोर्टल को काम में लेकर कर सकते है 
  2. ईमित्र किओस्क  आमजन  क लिए इन सर्विस का उपयोग करके आवेदन करते है  
  3. इसी प्रकार से सरकारी कर्मचारी SSO आईडी के माध्यम से सरकार जो योजना व सर्विस कर्मचारियों के लिए लेके आती है उसका आवेदन सरकारी कर्मचारी कर सकते है इसके आलावा आम जन व ईमित्र  से किए गए आवेदन की जाँच भी या कर सकते है 
अगर बात की जाए  की SSO ID कितने प्रकार की होती है तो ये तीन प्रकार के होती है 
  1. Citizen SSO ID : आम जन  Citizen SSO ID का उपयोग करते है 
  2. Udhyog SSO ID : व्यवसायो के लिए Udhyog SSO ID होती है 
  3. Government Employee SSO ID :  सरकारी विभागों के लोगो इस प्रकार की SSO ID उपयोग करते है  Government Employe को इस प्रकार की SSO आईडी बनानी होती है 
उपरोक्त लिखित कथनो से ये पता चलता है की  SSO ID तीन प्रकार की तो होती है लेकिन इसके साथ ही तीन प्रकार के लोग इसे बना सकते है जिसमे शामिल है सरकारी कर्मी , आमजन व व्यवसायी कर्मी लेकिन इनको SSO ID का उपयोग करने से पहले SSO ID बनानी होगी तो आइए जानते है SSO पोर्टल से SSO ID कैसे बनाते है | 

ऑनलाइन SSO ID कैसे बनाते है 
आप जान चुके है की तीन प्रकार के लोग SSO ID बना सकते है तो अब हम वीडियो के माध्यम से जानेंगे SSO ID ऑनलाइन कैसे बनाते है इसके लिए आप निम्न वीडियो एक बार जरूर देख ले 

तो दोस्तों अगर आपको ईमित्र कीओस्क के लिए SSO ID बनानी है तो आपको Citizen SSO ID बनानी होगी तो आपको ईमित्र के लिए आवेदन करते वक्त ईमित्र LSP को देने होगी ओर जब आपके ईमित्र आईडी आ जाएगी तो आप इसकी sso पोर्टल से Citizen SSO ID से लॉगिन कर ईमित्र पर क्लिक कर ईमित्र पोर्टल पर लॉगिन कर पाएँगे