FSSAI License Kaise Apply Kare फूड लाईसेंस आवेदन [Food License Registration Online Apply 2023]

FSSAI License Kaise Apply Kare फूड लाईसेंस आवेदन
 [Food License Registration Online Apply 2023]


Food License Training Course 2023 For Emitra
  • Food License क्या होता है - What Is Food License
  • Food License बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज - Document For Food License Registration
  • Food License बनाने की फीस कितनी लगती है
  • Food License ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • Food License स्टेटस कैसे देखें
  • Food License Reverted Applications क्या है वह फॉर्म कैसे भरे
  • Food License ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे
  • Food License में ऑनलाइन सुधार कैसे करे
  • Food License Renewal कैसे करे
Food License क्या होता है - What Is Food License/Food License बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज/Food License बनाने की फीस/Food License ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
उपरोक्त बिन्दु के बारे में अगर आपको जानकारी की जरूरत है तो आपकी निचे दिए गए Food License के वीडियो को एक बार जरूर देखना है इसमें आपको पूरी जानकारी आपकी मिल जाएगी की Food License क्या होता है, Food License बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज, Food License बनाने की फीस वह ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

Food License स्टेटस कैसे देखें
जब भी आप Food License के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो उसके स्टेटस की जानकारी आपको ऑनलाइन मिलती रहती है जहा से आप इसका स्टेटस देखे  सकते है इसके आलावा आप इसके ऑनलाइन पोर्टल जिससे आपने Food License के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उससे भी आप Food License का स्टेटस देख सकते है 

Food License Reverted Applications क्या है वह फॉर्म कैसे भरे
जब हम Food License के लिए ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करते है उसके बाद इसकी गहन जाँच होती है जाँच में अगर लगता है की Food License फॉर्म भरने में कोई कमी रह गई है या फिर Food License फॉर्म गलत भर दिया है या फिर दस्तावेज नहीं लगाए या गलत लगाए है तो आवेदन की पुन लौटाया जाता है उसे Reverted Applications कहा जाता है आपकी इन कमी की पूर्ति करके आवेदन पुन करना होता है Food License पोर्टल से ऑनलाइन 

Food License ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे
जब भी Food License बन जाता है तो आपको एक मेल मिल जाता है उसके बाद मेल में आपको Food License Certificate and Food License Id Card भेज दिया जाता है वह से आप इन्हे डाउनलोड कर सकते है 
इसमें एक दूसरा तरीका है की आप पोर्टल पर लॉगिन करने भी Food License Certificate and Food License Id Card कर सकते है पोर्टल से डाउनलोड कैसे होता है उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देखें