PM- SURYA GHAR MUFT BIJALI YOJANA ( प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पूरी जानकारी)

 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

 

  1. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है :- इस योजना के तरह आवासीय घरों की छत पर सौर ऊर्जा सयंत्र लगाने पर केन्द्र सरकार सब्सिडी प्रदान करती है 
  2.  प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कितनी सब्सिडी दी जाती है  :- इस योजना के तरह निम्न प्रकार सब्सिडी प्रधान की जाती है 
    • अगर आपके बिजली की खपत 0 - 150 किलोवॉट है तो आपको 1 से 2 किलोवॉट का सौर ऊर्जा सयंत्र लगाना होगा जिस पर केन्द्र सरकार 30 हजार रु प्रति किलोवॉट सब्सिडी देंगी जो की आपको  (30000 से 60000 रु )
    • अगर आपके बिजली की खपत 150 - 300 किलोवॉट है तो आपको 2 से 3 किलोवॉट का सौर ऊर्जा सयंत्र लगाना होगा जिस पर पहले के 2 किलोवॉट पर केन्द्र सरकार 30 हजार रु प्रति किलोवॉट के हिसाब से सब्सिडी देंगी जो की आपको  (60000 रु ) ओर तीसरे किलोवॉट पर 18000 रु सब्सिडी मिलेगी जिसकी कुल सब्सिडी बनती है 78000 रु
    • अगर आप 3 किलोवॉट से अधिक का सौर ऊर्जा सयंत्र लगाते है तो भी आपको 78000 रु ही सब्सिडी प्रधान की जाएगी 
  3. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन के जरुरी दस्तावेज :- 
    • मोबाइल नंबर 
    • बिजली का बिल 
    • आधार कार्ड 
    • बैंक खाते की पासबुक / रद्द किया हुआ चेक 
  4. कितनी जगह की जरुरी पड़ेंगी 
    • 1 किलोवॉट : 100SF 
    • 2 किलोवॉट : 200SF 
    • 3 किलोवॉट : 300SF 
  5. कितनी बिजली का उत्पादन होगा 
    • 1 किलोवॉट : 4 से 5.5 यूनिट प्रतिदिन 
    • 2 किलोवॉट : 8 से 11 यूनिट प्रतिदिन 
    • 3 किलोवॉट : 12 से 16.5 यूनिट प्रतिदिन  
  6. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली आवेदन कहा से करना है :- इस योजना का लाभ लेने लिए आपको registration.pmsuryaghar.gov.in पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होगा 
  7. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली आवेदन का तरीका :- आपकी आवेदन निम्न शरण पूरा होगा ओर आपको सब्सिडी मिलेगी 
    • शरण 1 :-  registration.pmsuryaghar.gov.in पर आप रजिस्ट्रेशन करंगे 
    • शरण 2 :-  उसके बाद आपको योजना में आवेदन करना है 
    • शरण 3 :- आवेदन सम्बंधित डिस्कॉम के पास पहुंच जाएगा डिस्कॉम या तो आवेदन स्वीकार करेंगी या अस्वीकार करेंगी या कमी होने पर आवेदक को सुधार के लिए वापिस भेजेंगी 
    • शरण 4 :- अगर आपका आवेदन स्वीकार होता है तो चयनित पंजीकृत विक्रेता के पास भेजा जाएगा चयनित पंजीकृत विक्रेता सौर ऊर्जा सयंत्र आपके घर की छत पर लगाएगा उसके बाद सौर ऊर्जा सयंत्र का विवरण आवेदक के फोटो के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेगा 
    • शरण 5 :- उसके बाद डिस्कॉम अधकारी सौर ऊर्जा सयंत्र का निरक्षण कर सौर ऊर्जा सयंत्र पर नेट मीटर लगाएगा 
    • शरण 6 : - नेट मीटर की स्थापना के बाद डिस्कॉम आधकारी पोर्टल पर मौजूद विवरण को मंजूरी देगा और कमीशनिंग प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा जो आवेदक के खाते में दिखाई देंगा 
    • शरण 7 :- कमीशनिंग प्रमाण पत्र तैयार होने के बाद आवेदन रद्द किए गए चेक या बैंक डायरी के पहले पेज की फोटो कॉपी से सौर ऊर्जा सयंत्र सब्सिडी के लिए दावा करेगा 
    • शरण 8 :- सभी विवरण सही होने की दशा में केंद्र सरकार 30 दिनों के भीतर भीतर सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी 
इस प्रकार से केन्द्र सरकार की प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल जाएगा |