Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ( How to Download Jan Aadhar Card Online )

अगर आपने नया जन आधार कार्ड बनाया है या जन आधार कार्ड  में नाम जोड़ा था या जन आधार कार्ड में सुधार किया था या जन खो गया है खराब हो गया है तो नया जन आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करेंगे व जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के कितने तरके है उसकी जानकरी आजके इस पोस्ट में आपको देने वाला है 

जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके 
  1. आप ईमित्र से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है 
  2. आप ईमित्र प्लस से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
  3. आप जन आधार एप्प से जन आधार कार्ड OTP सेंड कर डाउनलोड कर सकते है
  4. आप SSO ID से जन आधार एप्प में लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते है 
  5. आप SSO PORTAL पर लॉगिन करके जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है 
  6. आप JAN AADHAR CARD PORTAL से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है 

ईमित्र से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे (How to Download Jan Aadhar Card At eMitra)
ईमित्र से जन आधार कार्ड 3 तरीको से डाउनलोड किया जा सकता है 1. आधार कार्ड फिंगर प्रिन्ट लगा कर, 2 . आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर OTP भेज कर,  3.जन आधार कार्ड में जुड़े नंबर पर OTP भेज कर |  तो आप डाउनलोड का प्रोसेस सिखने के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते है जिसमे पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी की आप ईमित्र पोर्टल पर लॉगिन करके जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है 


ईमित्र प्लस से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करे ( How to Download Jan Aadhar Card At eMitra +)
दोस्तों जन आधार कार्ड डाउनलोड की सर्विस ईमित्र प्लस पर भी सरकार ने दी है जिसके आप जन आधार कार्ड फिंगर प्रिन्ट या OTP से डाउनलोड कर सकते है आपको ईमित्र प्लस से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करना है तो उसके लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख कर जन आधार कार्ड डाउनलोड करना सीख सकते है इसमें आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकरी मिल जाएगी 

जन आधार कार्ड जन आधार एप्प से SSO आईडी से कैसे करे ( How to Download Jan Aadhar Card At Mobile App)
आप मोबाइल एप्प से भी जन आधार कार्ड एप्प में SSO ID से लॉगिन कर कर सकते है उसके लिए आपके पास SSO आईडी होना जरुरी है अगर आपके पास SSO आईडी का ज्ञान नही है तो आप निम्न लिंक पर क्लिक करे 

"SSO ID क्या है ? इसे कैसे बनाते है व इसके उपयोग की पूरी जानकारी"

तो आपको सबसे पहले जन आधार कार्ड मोबाइल APP डाउनलोड करना है जो आप प्लेस्टोर या फिर Raj App Center से भी डाउनलोड कर सकते है जन आधार कार्ड एप्प डाउनलोड कर जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है SSO ID से लॉगिन कर उसके लिए आप निम्न वीडियो देखें जिसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी


जन आधार कार्ड जन आधार एप्प से ओटीपी से कैसे करे (Jan Aadhar Card App OTP Jan Aadhar Card Download)
दोस्तों जन आधार एप्प पर जन आधार कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन OTP पर भी दिया गया है जिसको आप काम में ले सकते है OTP से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे होगा उनके लिए आपको निम्न वीडियो देखना है जिसमें डाउनलोड की पूरी जानकारी है तो एक बार वीडियो देख ले 


SSO PORTAL से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 
SSO  पोर्टल पर लॉगिन करके आप जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है उसके लिए जरुरी है की आप सबसे पहले SSO PORTAL पर जन आधार कार्ड मैपिंग जरूर करे SSO पोर्टल से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करंट है  उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है 

जन आधार कार्ड पोर्टल से ऑनलाइन जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 
आप अगर सही तो जन आधार कार्ड पोर्टल से भी जान आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है लेकिन इस तरीके से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी है की आपके जन आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर आपके पास है तो जन आधार कार्ड पोर्टल से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप निम्न वीडियो से सिख सकते है 

तो आप सभी लोग इन सभी तरीको को काम में लेकर किसी का भी जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है व उनकी प्रिन्ट निकाल कर आम जन को दे सकते है तो आप समझ गए होंगे की जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है लेकिन जन आधार डाउनलोड करने से पहले आप ये जान लेना हैं की आपका जन आधार कार्ड जारी हुआ या नही उसके बाद ही आप जन आधार कार्ड डाउनलोड करे जन आधार कार्ड का स्टेटस देखने के लिए निम्नवीडियो को देखे