Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना आवेदन ईमित्र से कैसे करे (योजना क्या है, योजना की पात्रता, जरुरी दस्तावेज)

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की A 2 Z पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना क्या है व इसके लाभ

इस योजना में आवेदन करने वाले परिवार के इलाज के लिए सालाना 25 लाख तक का स्वास्थ्य बिमा दिया जाएगा वह 10 लाख रु का दुर्घटना बिमा परिवार को दिया जाएगा 

मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है 

श्रेणी 1 : खाध सुरक्षा योजना में लाभार्थी परिवार :: नि :शुल्क 
श्रेणी 2 : सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार :: नि :शुल्क 
श्रेणी 3 : समस्त विभागों के संविदा कर्मी :: नि :शुल्क 
श्रेणी 4 : लघु व सीमांत किसान :: नि :शुल्क 
श्रेणी 5 :निराश्रित एवं असहाय परिवार - Covid-19 Ex-Gratia
(उपरोक्त चारों(1 -5)  श्रेणी नि :शुल्क इस योजना का लाभ ले सकते है इनको किसी भी प्रकार के भुगतान की जरुरत नहीं है )

श्रेणी 6 : अन्य परिवार जो राज व केंद्र सरकार की मेडिक्लेम / मेडिकल अटेन्डेंस नियमों में नहीं आते व सभी जन आधार कार्ड धारी परिवार 850 रु के प्रिमियम का भुगतान कर आवेदन कर सकते है 

मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य बिमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज 

  1. जन आधार कार्ड या जान आधार कार्ड रसीद 
  2. लघु सीमांत किसान के लिए जमाबंदी की नक़ल 

मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ईमित्र से 

मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना में ईमित्र आवेदन के अलग अलग श्रेणी अनुसार है 

श्रेणी 1 : खाध सुरक्षा योजना में लाभार्थी परिवार का आवेदन कैसे होगा - इस श्रेणी के परिवार के ईमित्र से आवेदन की जरुरत नहीं है इन परिवारों को पहले से ही इस योजना में जोड़ा जा चूका है
श्रेणी 2 : सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार को भी पहले ही योजना में शामिल कर दिया गया है
श्रेणी 3 : समस्त विभागों के संविदा कर्मी का आवेदन ईमित्र किओस्क से करना जरुरी है तभी इस योजना का लाभ इनसभी को मिलेगा इसके आवेदन के लिए ईमित्र पर इसकी सर्विस दी हुई है जिसमे सबसे पहले आपको पर लॉगिन हो जाना है उसके बाद आपको निम्न स्टेप को अपनाना होंगे
श्रेणी 4 : लघु व सीमांत किसान के आवेदन के लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी
 

श्रेणी 5 :निराश्रित एवं असहाय परिवार - Covid-19 Ex-Gratia इनको आवेदन की जरूरत नहीं होती है 

श्रेणी 6  : मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना आवेदन 850 रु प्रिमियम का भुगतान करके  कैसे करे उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि ईमित्र से आवेदन कैसे करते है 


मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना में फ्री में इलाज कैसे होगा 

एक बार आप इस योजना में  शामिल हो गए उसके बाद जब भी आपके परिवार का कोई भी सदस्य बीमार होंगे तो आपको उसी अस्पताल में जाना है  जो इस योजना के तरह फ्री में इलाज कर रहा है आपको अपने साथ जन आधार कार्ड लेकर जाना है आप अस्पताल में जाकर जन आधार कार्ड देंगे ओर आपका इलाज हो जाएगा ओर  आपको मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना का लाभ मिल जाएगा इस प्रकार आप अपना इलाज फ्री में करवा सकते है इस योजना से 


मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना 2023 का स्टेटस कैसे देखें 

अगर किसी को ये पता करना है की उसका नाम चिरंजीवी योजना में है या फिर नहीं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन जन आधार कार्ड  से स्टेटस देखता है निचे बताए वीडियो के अनुसार तभी आपको पता लग सकता है की आप चिरंजीवी योजना में है या नहीं 



मुख्यमंत्री आयुष्मना आरोग्य योजना 2024 नवीनीकरण कैसे देखें 

जो भी 850 रु का भुगतान करवाकर चिरंजीवी योजना की पालिसी करवाता है उसे हर वर्ष अपनी पालिसी का नवीनीकरण कराना होता है जिस आप निचे बताए वीडियो के अनुसार कर सकते हो इसके अतिरिक्त  दूसरी श्रेणियाँ है उनको नविनिकार नहीं करना होता है