Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पुरी जानकरी 2024 (योजना क्या है , योजना का लाभ, योग्यता, दस्तावेज व ईमित्र से आवेदन कैसे करे )

                                                 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके हमारे ब्लॉग में और आज हम जानेंगे काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के बारे में की आखिर ये योजना है क्या और इस योजना से किसको और क्या क्या लाभ मिलेगा साथ ही यह भी जानेंगे की इस योजना के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाइये और इसके फॉर्म कैसे और कहा से भर सकते है साथ ही फॉर्म भरने के लिए क्या क्या Documents लगेंगे सब कुछ जानेंगे आज के इस पोस्ट में  तो हमारे साथ बने रहे 

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की जानकारी - दोस्तों काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार राज्य ने राजकीय व् निजी विधालयो की छात्राओ को प्रोत्साहित करने के लिए ये योजना प्रारम्भ की गई है, इसके लिए राज्य सरकार छात्राओं द्वारा अच्छी पढाई करने और 12 वी में अच्छे अंको से पास होने पर छात्राओ को स्कूटी प्रदान करने का वादा करती है और यही इस योजना का उद्देश्य यह भी यही है जो छात्रा 12 में अच्छे अंको से पास होगी उसे राजस्थान सरकार की तरफ से उपहार के रूप में स्कूटी प्रदान की जाएगी | 

अब बात करते है किन किन छात्राओ को इस योजना का लाभ मिलेगा-

  • ऐसी छात्रा जिसने 12th में RBSE बोर्ड यानि की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से की है और उसके 12th में 65% बने है तो वह छात्रा इस योजना के लिए योग्य है | 
  • ऐसी छात्रा जिसने 12th CBSE बोर्ड से की है तो उसके 12th में 75% होने जरूरी है इस योजना का लाभ लेने के लिए | 
  • इसके अलावा उस छात्रा को 12th के बाद राजस्थान के किसी भी COLLEGE में अध्धयनरत होना जरुरी है | और साथ ही 12th के बाद COLLEGE में ADMISSION लेना होगा |
  • 12th और COLLEGE के सत्र में अंतराल नहीं होना चाहिए |
  • अगर किसी छात्रा को पहले किसी कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर सरकार द्वारा स्कूटी मिल चुकी है तो वो इसके लिए मान्य नहीं होगी| लेकिन 12th में अगर अच्छे प्रतिशत बने है तो उन्हें 40000 रूपये की राशि उपहार के रूप में दी जाएगी | 
  • परिवार की आय ढाई 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाइये | 

अब जानेगे इस योजना के लिए जरूरी DOCUMENT के बारे में-

आवेदन कैसे करे - काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आप आवेदन घर बैठे SSO ID से भी कर सकते है अन्यथा आप नजदीकी किसी E-MITRA या CSC केंद्र पर जाकर भी कर सकते है | योजना के लिए आवेदन कैसे करना है आप निचे दिए हुए विडिओ को देख कर भी आवेदन कर सकते है |