Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ई-मित्र से सिलिकोसिस पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे (सिलिकोसिस पेंशन योजना क्या है, योजना का लाभ, दस्तावेज)

सिलिकोसिस पेंशन योजना की A 2 Z पूरी जानकारी

अगर किसी को  सिलिकोसिस बीमारी हो जाती है तो बीमार व्यक्ति को सिलिकोसिस पेंशन योजना के तहत समाज कल्याण विभाग पेंशन दी जाती है इसी के बारे में आज हम जानेगे की इसके लिए कौन कौन योग्य है , लाभ क्या मिलेंगे ओर ईमित्र से आवेदन कैसे करते है 

सिलिकोसिस पेंशन योजना की पात्रता

जिस किसी व्यक्ति के पास सिलिकोसिस बिमारी से पीड़ित होने के प्रमाण पत्र हो वह सिलिकोसिस पेंशन योजना की पात्रता रखता है व आवेदन करके लाभ ले सकता है | प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी दुवारा जारी किया हुआ होना जरुरी है 

सिलिकोसिस पेंशन योजना का लाभ

इस योजनान्तर्गत पात्र व्यक्ति को 1500 रु प्रतिमाह पेंशन दी जाती है 

ई-मित्र से सिलिकोसिस पेंशन योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज 

  1. जन आधार कार्ड ( सिलिकोसिस की श्रेणी जन आधार कार्ड में अपडेट हो )
  2. आधार कार्ड 
  3. बैंक पास बुक ( जन आधार कार्ड में अपडेट कर अपलोड करे )
  4. सिलिकोसिस प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी दुवारा जारी)
  5. मोबाइल नंबर 
  6. आवेदन के समय आवेदनकर्ता स्वय 

ई-मित्र से सिलिकोसिस पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे

ईमित्र से सिलिकोसिस पेंशन योजना का आवेदन करने से पहले ईमित्र पर जन आधार कार्ड को अपडेट करना होगा जिसके अंदर निम्न जानकरी ईमित्र पर अपडेट करनी होंगी उसके बाद निचे बताए वीडियो के अनुसार आप आवेदन कर सकते है 
  1. सिलिकोसिस की श्रेणी जन आधार कार्ड में अपडेट करना 
  2. बैंक खाता सख्या 
  3. मोबाइल नंबर 
  4. निवास का पता गांव / वार्ड 
  5. नाम / पिता का नाम /माता का नाम 

सिलिकोसिस पेंशन योजना सैंक्शन की प्रिक्रिया निम्न प्रकार की होंगी 

  1. सबसे पहले आवेदन ईमित्र कीओस्क पे जाएगा 
  2. ईमित्र  कीओस्क ऑनलाइन आवेदन करेगा 
  3. जाँच अधिकारी जाँच करके सैंक्शन अथॉरिटी के पास भेजगा 
  4. उसके बाद सैंक्शन आर्डर जारी होगा 
  5. उसके बाद आपके बैंक खाते में पेंशन आ जाएगी 

ई-मित्र से सिलिकोसिस पेंशन योजना का नवीनीकरण (जीवित प्रमाण पत्र)

एक बार बैंक खाते में पेंशन आने लग गई है तो उसके बाद आपको हर वर्ष इसका नवीनीकरण करना होंगे ईमित्र कीओस्क से नवीनिकरण कैसे करे है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है नवीनीकरण करने के 2 तरीके है 

बायोमेट्रिक लेकर सत्यापन करना 



आँख को स्कैन करके सत्यापन करना