ईमित्र से जन आधार कार्ड स्प्लिट कैसे करे
[How To Split Jan Aadhar Card 2023]
ENITRA TRAINING COURSE 2023
जन आधार कार्ड Split क्या होता है
जब एक जन आधार कार्स से 2 जन आधार कार्ड बनाने होते है तो इसे जन आधार कार्ड स्प्लिट करना कहते है जन आधार कार्स स्प्लिट की सर्विस आपको ईमित्र पर मिल जाएगी
उदाहरण : मानलो एक जन आधार कार्ड परिवार है उस मै से उसके पुत्र जो शादी सुदा है उसका अलग से जन आधार कार्ड बनाना है तो उस समय इस सर्विस को काम में लेते है
2. अलग बना हुआ राशज कार्ड
3. विवाह प्रमाण पत्र पुत्र का
जन आधार कार्ड Split Family सर्विस को कब काम में लेते है
जन आधार कार्ड Split Family सर्विस हम तब काम में लेते है जब हमें एक जन आधार कार्ड से दो जन आधार कार्ड बनाने हो जब हम इन सर्विस को काम में लेते हैउदाहरण : मानलो एक जन आधार कार्ड परिवार है उस मै से उसके पुत्र जो शादी सुदा है उसका अलग से जन आधार कार्ड बनाना है तो उस समय इस सर्विस को काम में लेते है
जन आधार कार्ड Family Split करने के लिए जरुरी दस्तावेज
1. जन आधार कार्ड /जन आधार कार्ड रसीद2. अलग बना हुआ राशज कार्ड
3. विवाह प्रमाण पत्र पुत्र का
ईमित्र से जन आधार कार्ड Split Family करने के लिए आवेदन कैसे करे
स्टेप 1: सबसे पहले ईमित्र कीओस्क को ईमित्र पर एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ईमित्र पर लॉगिन करना है
स्टेप 2 : उसके बाद जन आधार कार्ड सर्विस का चयन कर जन आधार कार्ड पोर्टल ओपन करना है
स्टेप 3 : उसके बाद आपको Enrollment एप्प पर क्लिक करना है
स्टेप 4 : उसके बाद आप Split Family पर क्लिक करना है
स्टेप 5 : उसके बाद आपको जन आधार कार्ड रसीद सख्या डाल खोजें पर क्लिक करना है
स्टेप 7 : उसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा पूरा फॉर्म भर कर सबमिट पर क्लिक करना है और आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा जांच अधिकार दुवारा जांच के बाद आपका जन आधार कार्ड जारी हो जाएगा
स्टेप 8 : उसके बाद आप फैमली एनरोलमेंट स्टेटस पर क्लिक करना है अगर आप आवेदन का स्टेटस देखना चाहते है तो
स्टेप 9 : उसके बाद आपको जन आधार कार्ड सख्या या फिर जन आधार कार्ड रसीद सख्या डाल कर खोजें क्लिक करना है
स्टेप 10 : उसके बाद आप "रसीद सख्या की जन आधार कार्ड स्थिती" पर क्लिक करेंगे
स्टेप 11 : और आपको स्टेटस दिख जाएगा की जन आधार कार्ड Split हुआ या फिर नही
तो दोस्तों आप समझ गए होंगे के जन आधार कार्ड Split Family सर्विस क्या है व इसे कैसे काम में लेते है