Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



जन आधार कार्ड से नाम कैसे हटाए ( How to Delete Name In Jan Aadhar Card ) Class 4

eMitra Training course में आप सभी का स्वागत है आज हम जानने वाले है जन आधार कार्ड की "Delete Member" Service के बारे में जिसके अंदर हम जानेंगे की जन आधार कार्ड से नाम कैसे हटाए, जन आधार कार्ड में नाम हटाने के नियम व जन आधार कार्ड से नाम हटाने के लिए जरुरी दस्तावेज व इसकी पूरी जानकारी आपको आज के इस लेख में मिलेंगी तो आपको लेख पूरा पड़ना है

जन आधार कार्ड में नाम हटाने के नियम
अगर आपको किसी भी जन आधार कार्ड के सदस्य का नाम जन आधार कार्ड से हटाना है तो आपको इसके नियम क्या है इसके बारे में जानना जरुरी है
1. विशेष नॉट 1: अगर आप किसी भी सदस्य का नाम हटाते है तो इसे बाद में किसी भी जन आधार कार्ड में नहीं जोड़ा सा सकता है
2. आप किसी का भी नाम तभी हटा सकते है जब किसी सदस्य मृत्यु हो जाए या राजस्थान के बहार शादी होने पर 
3. विशेष नॉट 2 : शादी होने पर सदस्य तभी हटाए जब किसी ओर जन आधार कार्ड में नाम नहीं जोड़ना हो अगर किसी ओर में जोड़ना है तो आपको उसे ट्रांसफर करना होगा आप उसे डिलीट नहीं कर सकते है
4 . आप जन आधार कार्ड से जिस सदस्य को हटाने जा रहे है उसके दस्तावेज होने भी जरुरी है
5. जन आधार कार्ड से सदस्य को हटाने के लिए उसी जन आधार कार्ड में जुड़े सदस्य को ईमित्र पर जाना जरुरी होता है व उसका बायोमेट्रिक सत्यापन आधार कार्ड से होगा इसके आलावा जन आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर व किसी भी सदस्य के आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP भेज कर भी काम कर सकते है

जन आधार कार्ड से नाम हटाने के लिए जरुरी दस्तावेज
1 . जन आधार कार्ड व जन आधार कार्ड रसीद
2 . मृत्यु होने पर हटाने के लिए उसका मृत्यु प्रमाण पत्र

जन आधार कार्ड से नाम कैसे हटाए व ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
आप जन आधार कार्ड से किसी भी करना से नाम हटाने के लिए आपको ऑनलाइन ईमित्र से आवेदन करना होगा ईमित्र से आवेदन के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे
स्टेप 1:  सबसे पहले ईमित्र कीओस्क को ईमित्र पर एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ईमित्र पर लॉगिन करना है
स्टेप 2 : उसके बाद जन आधार कार्ड सर्विस का चयन कर जन आधार कार्ड पोर्टल ओपन करना है
स्टेप 3 : उसके बाद आपको Enrollment एप्प पर क्लिक करना है
स्टेप 4 : उसके बाद आप डिलीट मेंबर ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 5 : उसके बाद आपको जन आधार कार्ड रसीद सख्या डाल कर खोजें पर क्लिक करना ह
स्टेप 6 : उसके बाद जन आधार कार्ड में जुड़े किसी भी एक सदस्य का बायोमेट्रिक सत्यापन करना है
स्टेप 7 : उसके बाद आपको डिलीट करने कारण लेना है फिर दस्तावेज उपलोड कर सदस्य का चयन कर सदस्य हटाए पर क्लिक करना है और आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा और जाँच अधिकारी दुवारा जांच के बाद आपका जन आधार कार्ड जारी हो जाएगा


स्टेप 8 : उसके बाद आप फैमली एनरोलमेंट स्टेटस पर क्लिक करना है अगर आप आवेदन का स्टेटस देखना चाहते है तो

स्टेप 9 : उसके बाद आपको जन आधार कार्ड सख्या या फिर जन आधार कार्ड रसीद सख्या डाल कर खोजें  क्लिक करना है

स्टेप 10 : उसके बाद आप रसीद सख्या की जन आधार कार्ड स्थिती पर क्लिक करेंगे

स्टेप 11 : और आपको स्टेटस दिख जाएगा इस प्रकार आप जान आधार कार्ड से डिलीट किए गए सदस्य का स्टेटस देख सकते है


तो दोस्तों आप समझ गए होंगे के जन आधार कार्ड से किसी सदस्य को कब व कैसे डिलीट करते है

JAN AADHAR CARD OTHER SERVICE LINK : CLICK HERE