Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना राजस्थान - फ्री मोबाइल फोन योजना 2023

इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 

इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना पात्रता जाँच लिंक  

पोर्टल खोलने के लिए क्लीक करे 

कैंप लिस्ट डाउनलोड पोर्टल लिंक 


इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की पात्रता 

  • विधवा एकलनारी पेंशनर 
  • नरेगा में 100 दिन (वर्ष 2022-23) कार्य करने वाली महिलाए 
  • इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना में 50 दिन काम करने वाली महिलाए (वर्ष 2022-23)
  • सरकारी स्कूल की छात्राए कक्षा 9 से 12 वी तक की 
  • कालेज की छात्राए (कलावर्ग, विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग, आईटी, संस्कृत शिक्षा, पॉलिटेक्निक)

इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का लाभ 
  • लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपए मोबाइल फोन, 675 रुपए सिम कार्ड व इंटरनेट डेटा प्लान के लिए जमा किए जाएंगे। इसके बाद अप्रेल 2024 एवं अप्रेल 2025 में भी इंटरनेट के लिए 900-900 रुपए जमा किए जाएंगे।.
इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना कहा व कब मिलेगा फोन 
  • 10 अगस्त से महिलाओं व छात्राओं को स्मार्टफोन शिविर लगाकर बांटे जाएंगे। 
  • शिविर के दिनांक वह स्थान की जानकारी चयनित लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी . 
इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के जरुरी दस्तावेज 
कैम्प में योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को निम्न अनिवार्य दस्तावेज साथ में ले कर आना है -
  • जन आधार कार्ड कॉपी (मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक हो )
  • आधार कार्ड कॉपी
  • पैन कार्ड कॉपी (यदि हो तो)
  • नवीनतम कलर पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • लाभार्थी के जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल न वाला स्मार्ट फ़ोन जिसमे जन आधार वॉलेट 2.0 ऐप इनस्टॉल करके लावे।
  • लाभार्थी की पात्रता से संबंधित दस्तावेज (अध्ययनरत छात्राओं को आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड
    विधवा महिला को पीपीओ नंबर)
  • नोट - लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से  कम है तो, दस्तावेज मुखिया के लाये और मुखिया को साथ ले कर आवे।*
इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना जन आधार कार्ड अपडेट 
तः सभी नागरिक अपने जन आधार में निम्न सूचनाएं जांच लेवे और कोई गलती हो तो तुरंत अपडेट करवा लेवे नही तो लाभार्थी सूची में नाम होने के बाद भी योजना से वंचित रह सकते है -
  • जन आधार मुखिया की मृत्यु हो गयी हो या अन्य से पुनर्विवाह कर लिया हो तो मुखिया चेंज करवा लेवे।
  • मुखिया एवं सरकारी कॉलेज या स्कूल (कक्षा 9 से 12) में पढ़ने वाली छात्राएं के नाम के साथ जुड़े मोबाइल न वर्तमान में बंद हो गए हो तो नए मोबाइल नं अपडेट करवा लेवे।
  • मुखिया एवं सरकारी कॉलेज या स्कूल (कक्षा 9 से 12) में पढ़ने वाली छात्राएं के नाम के साथ जुड़े बैंक खाता संख्या वर्तमान में बंद है तो उसे पुनः चालू करवा लेवे या नया बैंक खाता अपडेट करवा लेवे।
  • मुखिया एवं सरकारी कॉलेज या स्कूल (कक्षा 9 से 12) में पढ़ने वाली छात्राएं के नाम के साथ आधार न जुड़े नही है या गलत है तो अपडेट करवा लेवे।
  • ईमित्र से ये सूचनाये अपडेट करवाने के बाद 1st और 2nd लेवल सत्यापन भी जरूर करवाये ताकि ये सूचनायें जल्द अपडेट हो सके।

इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना फ़ोन 6500 से कम मूल्य के 


इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना पंजीयन प्रक्रीया

इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना पात्रता जाँच कैसे करे 


विशेष नॉट : आपको मोबाइल फोन लेने कहा व कब जाना है उसका विभाग दुवारा SMS मिलेगा तभी आपको मोबाइल फोन लेने जाना है बेवजह केम्प स्थल पर भीड़ नहीं करनी है  आपको