Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



Gopal Credit Card Yojana - गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Yojana)

राजस्थान सरकार ने गोपालक किसानों के लिए Gopal Credit Card Yojana प्रारम्भ की है Gopal Credit Card Yojana  के तहत गोपालक किसानों को गोवंश हेतु शेड निर्माण, खेली का निर्माण तथा दूध /चारा /बाटा से सम्बन्धी उपकरण खरीदने पर  1 लाख रु का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा जिसमें प्रथम शरण Gopal Credit Card Yojana के तहत 5 लाख गोपाल किसानों को ब्याज मुक्त ऋण उपलबध कराया जाएगा, Gopal Credit Card Yojana योजना में कुल 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएगे 

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना क्या है (Gopal Credit Card Yojana kiya Hai)

  • Gopal Credit Card Yojana में गोपालक किसानों को  1 लाख रु का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल किसान गोवंश हेतु शेड निर्माण, खेली का निर्माण तथा दूध /चारा /बाटा से सम्बन्धी उपकरण खरीदने के लिए कर सकता है 

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना लाभ क्या मिलेगा  

  • Gopal Credit Card Yojana में जरूरत मंद किसानो को 1 लाख रु का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा जिस प्रकार से किसानो को Kisan Credit Card Yojana के तरह ऋण दिया जाता है उसी प्रकार 
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए संभावित जरुरी दस्तावेज 
  • आधार कार्ड 
  • जन आधार पशुपालक 
  • बैंक खाते की पास बुक 
  • पशु पालन प्रमाण पत्र 

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन कैसे होगा 

  • जिस प्रकार से Kisan Credit Card Yojana में आवेदन होता है उसी प्रकार से Gopal Credit Card Yojana में आवेदन होगा व पशुपालको के GCC कार्ड बनेगा उसी से ऋण मिलेगा | लेकिन अभी योजना की घोषणा की गई है आवेदन शुरू नहीं हुए है जैसे ही आवेदन शुरू होंगे आपको यही पर जानकारी मिल जाएगी