Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर व टूल ( emitra training course )

अगर आपने ईमित्र कीओस्क खोलने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप लिया है तो सबसे पहले आपको ईमित्र के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर व टूल का ज्ञान होना जरुरी है जो आपको अपने PC में इन्टोल करने है तो आईए जानते है कौन कौनसे सॉफ्टवेयर व टूल आपको इन्टोल करने है

ईमित्र के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर व टूल
1 . विंडोज ऑपरेटिव सिस्टम ( Windows 7 /Windows 8/ Windows 10)
2 . गूगल Chrome
3 . Mantra या Morpho ड्राइवर
4 . हिंदी टूलकिट
5 . प्रिंटर ड्राइवर सॉफ्टवेयर
6 . माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस ( MS Office 10/ MS Office 16)
7. गूगल Chrome Hindi Extension
8. Adopt Reader / Foxit Reader
9. फोटो शॉप का ज्ञान है तो Photo Shop Software
10. Team Viewer
11 . Internet Explorer 11
12. Dot-net Framework
13. Win zip
14. Java

तो ये सभी सॉफ्टवेयर व टूलकिट आपको अपने PC में इंस्टॉल करने होंगे जिससे की ईमित्र कीओस्क पर काम करना आसान होगा ओर आप अपने PC में में उपरोक्त लिखित विंडोज ऑपरेटिव सिस्टम में से कोई सा भी ऑपरेटिव सिस्टम इन्टोल कर सकते है जिसका आपको ज्ञान है इसके अलावा आपको एक ये सभी 14 सॉफ्टवेर जरूर अपने PC में रखने है जिसकी जरूररत आपको पड़ती रहेगी जब आप अपने ईमित्र पर काम करेंगे इसके आलावा आपको ईमित्र पर जो भी वेबपोर्टल ओपन करेंगे उसका पॉप उप allow करना होगा व अपने Browser की हिस्ट्री हर रोज डिलीट करते रहना होगा तो ये थी ईमित्र के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर व टूलकिट की जानकरी तो आज के ईमित्र के इस ट्रैनिंग कोर्स में इतना ही था फिर मिलेंगे ईमित्र ट्रैंनिंग से जुड़े अगले टॉपिक के साथ धन्यवाद ओर  अधिक जानकारी के लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है