Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



प्रथम बार ईमित्र पर लॉगिन कर ईमित्र आईडी Activate कैसे करे (EMITRA TRAINING COURSE)

अगर आपने ईमित्र के लिए आवेदन किया है ओर आपका ईमित्र आईडी मिल गई है तो अभी आपको क्या करना है वो आपको में आज की इस पोस्ट में बताने वाला हु

आपको जब मैसेज दुवारा ईमित्र कीओस्क आईडी मिलती है तो उसके बाद आपका SSO पोर्टल के माधयम से ईमित्र पर लॉगिन करना है जो SSO आईडी आपने ईमित्र कीओस्क लेने आवेदन करते वक्त दी थी उसी SSO आईडी से लोगिन करके ईमित्र पर लॉगिन करने के बाद आपको ईमित्र पोर्टल पर सबसे पहले एडमिन यूज़र बनाना होगा जिसके लिए जरुरी है की ईमित्र कीओस्क के पास आधार कार्ड हो व उस आधार कार्ड में मोबाइल फोन नंबर जुड़े हुए हो अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड में जुड़े हुए है तो आपने निचे वीडियो में दिखाए अनुसार ईमित्र पोर्टल पर एडमिट यूज़र बना कर ईमित्र आईडी को एक्टिवेट करना होगा

ईमित्र आईडी ACTIVATE कैसे करे ऑनलाइन 
एडमिट यूज़र एक बार बानने के बाद आप ईमित्र पर काम कर सकते है इसके अलावा आप चाहते है की आप के ईमित्र पर आपके आलावा कोई अन्य भी लॉगिन करे तो उसे आप यूजर बना सकते है तो यूजर कैसे बनाते है व ईमित्र पोर्टल के अन्य जानकरी के बारे में जल्द ही जानकारी ईमित्र ट्रेनिंग कोर्स के अगली पोस्ट में दूंगा तो ध्न्यवाद फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में