Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र वॉलेट में पैसे कैसे डाले ( How To Refill eMitra Wallet ) Emitra Training Course

ईमित्र वॉलेट में पैसे कैसे डाले (How To Refill eMitra Wallet)

दोस्तों आप जब ईमित्र पर किसी भी सर्विस के लिए आवेदन करते है तो आपके ईमित्र से उसका पेमेन्ट करना होता है इसके लिए जरुरी है की आपके ईमित्र कीओस्क के Wallet में पैसे हो तो दोस्तों आपके किसी भी सर्विस के लिए आवेदन करते से पहले आपको ये देखना है की ईमित्र कीओस्क के Wallet में पैसे है या नहीं अगर ईमित्र कीओस्क के Wallet में पैसे नहीं है तो सबसे पहले आपको ईमित्र वॉलेट में पैसे डालने होंगे उसके बाद ही आप उस सर्विस के लिए आवेदन कर सकते है तो दोस्तों ईमित्र Wallet को रिफिल कैसे करते है उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देखें सकते है 


ईमित्र वॉलेट में पैसे डालने के तरीका 
  1. सबसे पहले ईमित्र पोर्टल पर लॉगिन कर ले 
  2. उसके बाद FINANCIAL पर क्लिक करे 
  3. उसके बाद वॉलेट पर क्लिक करे 
  4. उसके बाद रिफिल पर क्लिक करे 
  5. उसके बाद ईमित्र वॉलेट रिफिल करने का ऑप्शन आ जाएगा जिसे काम में लेकर आप आप ईमित्र वॉलेट में पैसे डाल सकते है उसके लिए आप उपरोक्त वीडियो देख सकते है