Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र परीक्षा की पूरी जानकारी ऑनलाइन आवेदन एग्जाम देना व अन्य जानकारी : Class 25

दोस्तों अगर आपने ईमित्र कीओस्क ओपन किया है तो उसके बाद आपको ईमित्र के 2 एग्जाम पास करने जरुरी होते है अगर ये दोनों एग्जाम आप पास नही करोगे तो आपका ईमित्र बंद हो जाएगा तो आपको ये एग्जाम देना जरूरी होता है जिसका नाम है ईमित्र प्री एग्जाम व मैन एग्जाम ये दोनों एग्जाम आपने पास कर लिए तो आपको आगे कोई समस्या नही आएगी ये एग्जाम ईमित्र एडमिन यूजर व ईमित्र के सभी यूजर को देना जरूरी होता है

कब देना होता है एग्जाम
आपको एग्जाम ईमित्र आईडी आने के बाद जब भी इसका नॉटिफिकेशन ईमित्र डेसबोर्ड पर आता है तब आपको इसके अंदर आवेदन कर स्लॉट बुक कर एग्जाम देना होता है

जल्द ही नए नियमो के अनुसार और भी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी अभी नए नियम जारी नही हुए है