Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र ऑफलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे ( How to Download eMitra Form)

में भावेंद्र सिंह राणावत आज आपको ईमित्र ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने की जरुरी जानकारी दूँगा eMitra Training Course (DE-TC 2020) में



दोस्तों आप ईमित्र पर किसी भी सर्विस का काम में लेते है तो ज्यादातर आवेदन से पहले आपको एक ऑफलाइन फॉर्म भरना होता है उसके बाद दस्तावेज लगा गर स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन के साथ सबमिट करना होता है जैसे जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास, राशज कार्ड, श्रमिक कार्ड व श्रमिक कार्ड से जुडी योजनाओं के , बेरोजगारी भत्ता, विवाह प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड आय फॉर्म, कृषि विभाग के आवेदन, उद्यान विभाग के आवेदन, और इसी प्रकार के बहुत से आवेदन के अंदर ऑफलाइन फॉर्म भरमा जरुरी होता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है की इनके फॉर्म कहा से डाउनलोड व कैसे डाउनलोड , 2020 के नए फॉर्म कैसे डाउनलोड करे तो आपको इस सवालों के जवाब नही मिल पाते है तो आज में इन्ही सवालों के जवाब देने वाला हु
तो दोस्तों ईमित्र को ऑनलाइन सर्विस के ज्यादातर फॉर्म तो emitra.rajasthan.gov.in के डाउनलोड ऑप्शन से आसानी से डाउनलोड कर सकते है  इसके आलावा कुछ फॉर्म संबधित विभाग के पोर्टल से डाउनलोड हो जाते है लेंकिन सबसे बड़ी समस्या ऐसे फॉर्म डाउनलोड करने में आती है जो फॉर्म ऑनलाइन नही है जैसे जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म, विवाह आवेदन फॉर्म, 4 पेज के आय प्रमाण पत्र ये सभी फॉर्म DE-TC में प्रवेश लिया है उनको व्हाट्सएप्प हेल्प से सभी फॉर्म जल्द ही मिलेगे लग जाएंगे वो भीं 2020 के इसके अलावा अगर हेल्पलाइन पर नहीं है उनको में सब सम्बंधित सर्विस की क्लास में में आपको भरा हुआ व बिना भरा हुआ ऑफलाइन फॉर्म आपको दे दूंगा इसके आलवा फॉर्म डाउनलोड के वीडियो जल्द ही आपको मिलेगे तो आप समज गए होंगे की आपको फॉर्म कैसे मिलेगे कुछ फॉर्म आप ईमित्र पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है ईमित्र पोर्टल पर नही है वो आप सर्विस पोर्टल विभाग से डाउनलोड कर सकते है और जों दोनो जगह नही है वो DE-TC हेल्पलाइन से प्राप्त कर सकते है तो इसके लिए आपको DE -TC में आवेदन करना जरुरी है तभी आप हेल्पलाइन से जुड़ सकते है आवेदन आप इसी पोर्टल से कर सकते है मेनू बार में आपको ऑप्शन मिल जाता है जब भी प्रवेश ओपन होते है और आवेदन शुल्क साल के आगे बड़ने के साथ बढ़ता रहता है तो आपका जल्द से जल्द आवेदन कर हेल्पलाइन सर्विस का लाभ ले सकते है व कोर्स पूरा होने पर आप फ्री में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है तो आपको हेल्पलाइन से जरूर जुड़ना है और जल्द ही हेल्पलाइन पर निम्न फॉर्म मिलेगे
1. जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म 2020
2. मूर्त्यु प्रमाण पत्र फॉर्म 2020
3. आय प्रमाण पत्र फॉर्म 2020
4. EWS का पूरा फॉर्म शपत पत्र सहित
5. जन आधार कार्ड फॉर्म व आय प्रमाण पत्र
6. श्रमिक कार्ड व श्रमिक कार्ड योजना फॉर्म 2020
7. व अन्य जरुरी 2020 के फॉर्म
8. पेंशन ऍप्लिक्शन फॉर्म
ये सभी फॉर्म भरे हुए व खाली फॉर्म जल्द ही आपके लिए जारी कर दिए जाएंगे पॉस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद