Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र यूजर किसे कहते है, कितने प्रकार के होते है व ईमित्र यूजर कैसे बनाए : Class 14

आज हम eMitra Training Course (DE-TC 2020) में जानने वाले है कि ईमित्र यूजर किसे कहते है ये कितने प्रकार के होते है व आप अपने ईमित्र पर यूजर कैसे बना सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी

eMitra Training Course || Lesson 1 || Class 14

ईमित्र यूजर किसे कहते है ( What Is eMitra User )
एक कीओस्क कोड पर बहुत से लोग काम करते है व सभी ईमित्र यूजर कहलाने है मानलो आपने एक ईमित्र कीओस्क आईडी ले रखी है और आप उस पर काम करते हो तो आप एक प्रकार के उस आईडी को काम में लेने वाले यूजर हुए तो आप के स्वयं की आईडी है तो आप एडमिन यूजर के रूप में काम करेंगे यानी आप ईमित्र कीओस्क आईडी के मैन यूजर है अब आप साहते है कि आप की ईमित्र आईडी पर और कोई काम करे तो आप उसे यूजर बना सकते है तो वो भी आप आईडी पर अपनी sso आईडी से लॉगिन कर पाएगा व उसको भी बॉयोमेट्रिक वेरिफिक्शन से लॉगिन कर सकता है आप अपने ईमित्र पर जिसको यूजर बनाने जा रहे हो उसको अलग अलग प्रकार को यूजर बना सकते है जिसमें आप उसे एक काम दे सकते है किसी को पैसे के लेन देन सम्बंधित किसी सर्विस से सम्बंधित दोस्तों यूजर भी अलग अलग प्रकार के होते है जो हम आगे जानेंगे इससे पहले हम जानते है यूजर बनाने के लिए यूजर के क्या क्या दस्तावेज लगने होंगे

ईमित्र यूजर बनने के लिए जरुरी दस्तावेज (Document For eMitra Kiosk User Apply Online)
1. User SSO ID
2. आधार कार्ड जिसमे मोबाइल नंबर जुड़े हुए होने जरुरी है
3. जन आधार कार्ड
4. ईमेल आईडी
5. मोबाइल फोन नंबर
6. शिक्षा का प्रमाण पत्र कम से कम 10 पास जरुरी है
7. पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र 6 महीने से पुराना ना हो
अगर ये सभी दस्तावेज किसी के पास है तो आप उसे यूजर बना सकते है लेकिन ईमित्र यूजर बनाने के लिए आपको पहले अपने ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद विभाग दुवारा यूजर का फॉर्म पास करने के बाद वो ईमित्र पर काम कर पाएगा

ईमित्र यूजर बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ( How to Apply for eMitra Kiosk User Online )
ईमित्र यूजर बनाने के लिए आप अपने ईमित्र कीओस्क आईडी पर लॉगिन कर यूजर के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है आवेदन से पहले आपको ये कंफर्म करना है कि यूजर के पास उपरोक्त लिखित दस्तावेज पूण है या फिर नही उसके बाद ही आप आवेदन करे आवेदन के प्रोसेस के लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है जिसके अंदर आपको पूरी जानकारी मिलेगी आवेदन की


ईमित्र यूजर को कैसे हटाए ( How to Delete eMitra Kiosk User / Operator )
जिस तरह आप ईमित्र कीओस्क यूजर आसानी से बना सकते है उसी तरह आप आसानी से उसे हटा भी सकते है अगर आप ने किसी को अपने ईमित्र पर यूजर बनाया था लेकिन उसने आप के ईमित्र पर काम करना बद कर दिया तो उसके बाद उसे हटाना जरुरी होता है यूजर को किसे हटाने है उसके लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते है कि यूजर को कैसे ईमित्र से हटाया जाता है


तो आप अब समझ गए होंगे की ईमित्र यूजर किसी कहते है ईमित्र यूजर कैसे बनाया जाता है कैसे डिलीट किया जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको मिले लेकिन अभी आपको ये भी जानना जरूरी है कि यूजर कितने प्रकार के होते है व उनका क्या क्या काम होता है इनके अलावा ईमित्र उससे बनाने के बाद आपको और किन बातों का ध्यान रखना है तो आइए जानते है

ईमित्र यूजर कितने प्रकार के होते है व उसके नाम व काम 
ईमित्र यूजर तीन प्रकार के होते है 
1. LSP Admin यूजर
2. Kiosk Transaction User 
3. Kiosk Accountant ( लेखाकार )
तो ये तीन प्रकार होते है ईमित्र कीओस्क यूजर के यहाँ पे LSP एडमिन आप स्वयं है तो आपको किसी को भी एडमिन यूजर नही बनना है दूसरा है Kiosk Transaction User अगर आप किसी को Kiosk Transaction User बनाते है तो वो आपने ईमित्र की सभी सर्विस काम में ले सकता है जैसे जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास, राशन कार्ड, जन आधार कार्ड व यूटिलिटी व ऍप्लिक्शन की सभी सर्विस लेकिन व आपके ईमित्र विलेट में पैसे नही डाल सकता है इनके आलवा व अपने दुवारा किये गए काम व टोकन को देख सकता है लेकिन एडमिन के काम को नहीं देख सकता है तो ये होता है दूसरे प्रकार का यूजर Kiosk Transaction User जिसे कहा जाता है तो आपको इसी यूजर हो बनाने बाकी जरूरत सबसे ज्यादा होती है इसके बाद आता है Kiosk Accountant इसका काम मात्र पैसे लेन देन से सम्बंधित होता है ईमित्र वॉलेट में पैसे डालना व निकालने का काम लेकिन ये काम एडमिन स्वयं कर सकता है तो इसको बनाने की जरूरत आपकों नही होती ये काम आपको खुद ही करना चाहिए तो ये था यूजर का प्रकार व उनका काम तो आपको अगर किसी और से अपने ईमित्र पर काम करना है तो आपके उसे यूजर बना सकते है लेकिन यूजर बनाने के बाद भी आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरुरी है

1. आपको एक बार किसी को भी यूजर बना दिया उसके बाद आपको उसे ईमित्र पर एग्जाम व मैन एग्जाम दिलाना होगा जैसे ईमित्र एडमिन स्वयं देता है
2. इसके अलावा आपको एक सपथ पत्र भी यूजर से ले सकते है काम काज से सम्बंधित
3. अगर कोई यूजर आपके ईमित्र पर काम करना बद कर दे तो तुरंत आपको उसे हटा देना जरूरी हैं नही तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है
4. आपको यूजर उसे ही बनना है जिसे आप जानते हो व आपके भरोसा करने लायक है
5. आपको यूजर के दुवारा किए जा रहे काम है हमेसा ध्यान रखना है

तो दोस्तों मैने आपको ईमित्र यूजर से सम्बंधित सभी जानकारी दे अगर आप साहते हैं की इसी प्रकार की जानकारी आपको हमेसा मिले तो आप हमें फॉलो कर सकते  है