Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र शिकायत का Registration कैसे करे पूरी जानकारी : Class 17

आप जब भी ईमित्र पर काम करते है और काम करते वक्त कोई भी समस्या आ जाती है या फिर आप से कोई गलती हो जाती है या फिर आपको सर्विस से सबंधित कोई समस्या है तो आप उसका समाधान रजिस्टर कंप्लेन के माध्यम से आसानी से कर सकते है
तो आपको उसके लिए जब भी ईमित्र पर लॉगिन होंगे तब आपको टॉप ऑफ वेबपेज पर आपको एक ब्लिंक करता लिंक दिखाई देंगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने पर एक नया वेबपेज ओपन हो जाएगा उसके बात वहा पे आपको सभी ऑप्शन दिखाई देंगे शिकायत दर्ज करने के आप वहा से आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते है अगर समाधान है तो जल्द ही आपके समस्या का समाधान हो जाएगा अगर नही है तो आपको बता दिया जाएगा कि आपको आगे किया करना होगा तो आप इसके माध्यम से ईमित्र कीओस्क पर आने वाली सभी समस्या का समाधान आसानी से कर सकते है


Step1 : ईमित्र पर लॉगिन होंगे तब आपको टॉप ऑफ वेबपेज पर आपको एक ब्लिंक करता लिंक दिखाई देंगा आपको उस पर क्लिक करना है इमेज में दिखाए अनुसार


Step 2 : उसके बाद आपको New Ticket पर क्लिक कर शिकायत के प्रकार का चयन कर आगे बढ़ना होगा 



Step 3 :  उसके बाद आपकी जानकरी दिखाई देने लग जाएगी आपको next पर क्लिक करना होगा 



Step 4 : आपका Complaint Details फॉर्म खुल जाएगा इसको आप भर कर फाइनल सबमिट कर देंगे  


Step 5 : एक बाद आपनेComplaint Details फॉर्म भर दिया उसके बाद आप उसका स्टेटस देखे सकते है उसके ले आपका Search पर क्लिक करना होगा उसके बाद My Ticket Search  पर क्लिक करना होगा 


Step 6 : अब आपको Detail भर कर Show Ticket कर क्लिक करना है ओर आपके Complaint की जानकारी आपके सामने आ जाएगी व आप आसानी से देख पाएगे के आपकी Complaint  का क्या हुआ आपकी समस्या का समाधान हुआ या नहीं 




दो दोस्तों आप इस तरह से अपने ईमित्र कीओस्क सर्विस से सम्बंधित Complaint कर सकते है जिससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा