राजधरा मोबाइल एप्प से एक ई-मित्र कियोस्क के निरीक्षण की प्रक्रिया को पूर्णतया Automate किया गया है जिसके तहत RajDharaa Mobile Application को ऑनलाइन डाउनलोड कर इससे आपके अपने ईमित्र का self inspection कर सकते है RajDharaa Mobile App Android Platform के लिए उपलब्ध है| वहा से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है
RajDharaa Mobile Application में स्वयं कियोस्क को निरीक्षण के Rights प्रदान कर दिए गए है| यानी इमित्र कीओस्क खुद ही अपना सेल्फ inspection कर सकता है आपको निम्न तरीके से अपने ईमित्र का सेल्फ इंस्पेक्शन कर सकते है
कियोस्क स्वयं का निरीक्षण करने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाएं:
1. Google Play Store से RajDharaa Mobile Application डाउनलोड कर install करें|eMitra Mobile Application पर अपने ईमित्र कीओस्क की SSO ID से लॉग इन करें|
2. ₹RajDharaa Mobile Application में SSO ID से लॉग इन करें
3.“Select Assets” आप्शन में “Kiosk Self Inspection” का चयन करें आगे बड़े
4. कियोस्क कोड (K Code) एन्टर कर के next बटन पर click करें| यदि कियोस्क कोड गलत या कियोस्क inactive है तो “Kiosk Code is not valid” सन्देश प्रदर्शित होगा अन्यथा “Kiosk Survey” स्क्रीन प्रदर्शित होगी|
5.Kiosk Survey स्क्रीन पर कियोस्क की जानकारी system दवारा प्रदर्शित की जाएगी |
6. Kiosk Survey स्क्रीन पर यदि आप “eMitra Open?” पर No आप्शन सेलेक्ट करते हैं तो कियोस्क की Outer Image upload करके Update बटन पर click करें |
7. Kiosk Survey स्क्रीन पर “Rate list displayed ?” एवं “co-branded displayed?” हेतु yes या no आप्शन का चयन करना है तथा कियोस्क की Outer एवं Inner Image को दिए गए स्थान पर मोबाइल के कैमरे दवारा photo खींचकर upload करें| Update बटन पर click करने पर success का सन्देश दिखाई देगा|
Self Inspection process App Link
इस प्रकार आपके ईमित्र का self inspection हो जाएगा ये self inspection सभी ईमित्र कीओस्क को RajDharaa Survey App डाउनलोड कर करना जरुरी होता है अधिक जानकारी के लिए आप निम्न वीडियो एक बार देख ले
दोस्तों अगर आप अपने ईमित्र कीओस्क का self inspection नही करते हों तो आपके ईमित्र आईडी deactive कर दे जाती है और वापिस active करने पैसे आपको अपने LSP को देने होते है जिसे पेनेल्टी कहा जाता है तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है