ईमित्र से राशन कार्ड कैसे बनाते है पूरी जानकारी
आपको राशन कार्ड की निम्न जानकारी आज आपको मिलेंगी
- ईमित्र पर राशन कार्ड की कौन कोनसी सर्विस है
- नया राशन कार्ड ईमित्र से कैसे बनाते है
- पहले से बने हुए राशन कार्ड में नया नाम कैसे ईमित्र से जोड़ते है
- राशन कार्ड में सुधार कैसे करते है ( मुख्या का नाम , सदस्य का नाम , उम्र , पता , राशन कार्ड का प्रकार , फोटो , हस्ताक्षर , बैंक खाता, राशन की दुकान आदि )
- राशन कार्ड में नाम डिलीट कैसे करे ईमित्र से ऑनलाइन
- राशन कार्ड में मुख्या कैसे बदलने है ईमित्र से ऑनलाइन
- राशन कार्ड ईमित्र से ऑनलाइन डिलीट कैसे करे
- राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र कैसे प्रिंट करते है
- राशन कार्ड अन्य राज्य स्थानांतरण कैसे करे
- राशन कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कैसे निकाले
- ईमित्र पर राशन कार्ड सर्विस काम में लेते वक्त कोई समस्या आए तो उसका समाधान कैसे करे
- डुबलीकेट राशन कार्ड कैसे बनते ईमित्र से
- राशन आवेदन पूर्ण लौटाए जाने पर आवेदन वापिस कैसे करे
दोस्तों सबसे पहले में आपको बता देता हु की राजस्थान में राशन कार्ड बनाने से लेकर उपरोक्त सभी काम करते के लिए ईमित्र ही एक मात्र जरिया है इसके आलावा आप किसी भी तरीके से राशन कार्ड का काम नहीं कर सकते है , तो ईमित्र से राशन कार्ड की निम्न सर्विस है जिसे आप काम में ले सकते है
- New Ration Card Form Filling (Form 1)(नए राशन कार्ड फार्म भरने (प्रपत्र १))
- Ration Card Add Name - Deletion Of Name - Correction (Form - 4)(नाम का विलोपन - सुधार - राशन कार्ड का नाम जोड़ने हेतु (प्रपत्र - ४))
- Ration Card Cancellation (Form - 5)(राशन कार्ड रद्द (प्रपत्र - ५))
- Duplicate Ration Card (Form - 6)(डुप्लीकेट राशन कार्ड (प्रपत्र - ६))
- Ration Card Other State Transfer (Form-9)(राशन कार्ड के अन्य राज्य ट्रांसफर (फार्म ९))
- Ration Card Print(राशन कार्ड प्रिंट)
- Ration Card Aadhar Seeding(राशन कार्ड आधार सीडिंग)
नया राशन कार्ड ईमित्र से कैसे बनाते है ( How to Make New Ration Card at Emitra Portal)
अगर आपके ईमित्र पर नया राशन कार्ड बनाने कोई आए तो आपको सबसे पहले देखना है की उसके पहले से राशन कार्ड बना हुआ तो नहीं है या किसी अन्य राशन कार्ड में नाम है की नहीं अगर पहले बना हुआ है या फिर किसी राशन कार्ड में उसका व परिवार की किसी भी सदस्य का नाम तो आप उसका राशन कार्ड नहीं बना सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड जो पहले से बना है उसे डिलीट करके समर्पण प्रमाण पत्र जारी करना होगा अगर किसी अन्य राशन कार्ड में नाम है तो नाम डिलीट करके सदस्य का समर्पण प्रमाण पत्र जारी करना होगा उसके बाद ही आप उसका नया राशन कार्ड बना सकते है नया राशन कार्ड ईमित्र से कैसे बनाते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है
राशन कार्ड में सुधार कैसे करते है ( Correction In Ration Card at Emitra )
- मुख्या व सदस्य के नाम , पिता के नाम, माता के नाम व जन्म दिनांक में सुधार करना
- राशन कार्ड में दर्ज पते को बदलना
- राशन कार्ड मुख्या को बदलना
- मुख्या के फोटो व हस्ताक्षर राशन कार्ड में बदलना
- बैंक खाता सख्या राशन कार्ड में बदलना
- गैस डायरी की जानकारी व नंबर बदलना
- राशन की दुकान बदलना
- राशन कार्ड में सदस्य का मुख्या से सम्बन्ध बदलना
- राशन कार्ड का प्रकार बदलना APL ,BPL , अन्तोदय , स्टेट BPL
- परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर राशन कार्ड से नाम डिलीट करने है
- परिवार के किसी भी सदस्य की शादी होने पर नाम डिलीट करते है
- परिवार के सदस्य को अलग राशन कार्ड बनाना हो तो राशन कार्ड से नाम डिलीट करने है
- परिवार के मुख्या की मृत्यु होने पर राशन कार्ड से मुख्या का नाम डिलीट करने है व उसके बाद उसकी जगह दूसरे सदस्य को मुख्या बनाते है
- परिवार के मुख्या की शादी होने पर मुख्या का नाम डिलीट करते है व उसके बाद उसकी जगह दूसरे सदस्य को मुख्या बनाते है व उसका समर्पण प्रमाण पत्र भी जारी करते है
- जब हम राशन कार्ड से सदस्य नाम डिलीट करने के लिए आवेदन करते है व उस सदस्य को किसी दूसरी जगह राशन कार्ड बनाना हो या किसी अन्य राशन कार्ड में नाम जुड़वाना हो तब हम राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करते है
- जब हम राशन कार्ड से मुख्या डिलीट करने के लिए आवेदन करते है व उस मुख्या को किसी दूसरी जगह राशन कार्ड बनाना हो या किसी अन्य राशन कार्ड में नाम जुड़वाना हो तब हम राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करते है
- जब हम राशन कार्ड डिलीट करने के लिए आवेदन करते है तो
- जब हम राशन कार्ड स्थनांतरण के लिए ईमित्र से आवेदन करते है तब
राशन कार्ड अन्य राज्य स्थानांतरण कैसे करे (Ration Transfer To Other State)
राशन कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कैसे निकाले (How to Download & Print Ration Card)