Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के लिए दस्तावेज ( Document For Delete Name in Ration Card)

 राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के लिए दस्तावेज 
(Document For Delete Name in Ration Card)

राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के कई  कारण होते है अलग -अलग कारण के लिए अलग - अलग दस्तावेज राशन कार्ड से नाम डिलीट करने पर लगाने होते है | 

परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर नाम डिलीट करना हो तब निम्न दस्तावेज लगते है 

    • राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है 
    • भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म 
    • आवेदक  का पासपोर्ट साइज फोटो 
    • मृत्यु प्रमाण पत्र 

परिवार के मुख्या की मृत्यु होने पर नाम डिलीट करना हो तब निम्न दस्तावेज लगते है 

    • राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है 
    • भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म 
    • जिसे नया मुख्या बनाना है उसका  पासपोर्ट साइज फोटो 
    • मृत्यु प्रमाण पत्र 
    • नए मुख्या का आधार कार्ड 
परिवार के राशन कार्ड से अलग राशन कार्ड बनाने के लिए 

    • राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है 
    • भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म 
    • आवेदक  का पासपोर्ट साइज फोटो 
    • जिस कारण से अलग राशन कार्ड बनाना है उससे सम्बंधित दस्तावेज 
लड़की की शादी होने पर ससुराल में नाम जुड़वाने के लिए नाम डिलीट करना 
    • राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है 
    • भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म 
    • आवेदक  का पासपोर्ट साइज फोटो 
    • विवाह प्रमाण पत्र / विवाह की पत्रिका