Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



how to install Google hindi input tool for window 7/8/10 Free

          How To Install Google Hindi Input Tool  गूगल हिंदी इनपुट टूल को इनस्टॉल करना 

Chrome ब्रॉउजर आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला ब्रॉउजर है इसको Use करना दूसरे ब्राउज़र की तुलना में काफी सरल व आसान है Chrome  हमें कही सारे Featurers देता है  जो इस ब्राउजर को उपयोग में  लाने  को  और भी अधिक आसान बनाते है,आजकल टेक्नोलॉजी में कही प्रकार के Apps,Computer Softwear तथा Extension का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है  

Google Hindi Input Tool - Google Hindi Input Tool आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है |यह समय की बचत के साथ साथ काम के बोझ को भी कम कर देता है  अगर आप हिंदी Typing नहीं जानते है तो यह  Extension आप की इस समस्या का समाधान कर देगा ,आपको बस इस Extension को इनस्टॉल करना है और Normally English में Type करना है , ये  उसे  हिंदी में बदल देता है, तो है ये कमाल की चीज़ तो चलिए जानते है इस Install करने का तरीका -

  • सबसे पहले आप क्रोम ब्राउजर Open करेंगे 


  • ऊपर Right साइड में 3 Dot पर Click करे 



  • फिर More Tools>Extension पर क्लिक करे 



  • नया पेज खुलेगा उसके निचे आपको गेट More Extension का ऑप्शन दिखाई देगा उस के ऊपर क्लिक करे 
  • उसके बाद न्य पेज ओपन होगा ,जिसमे अलग अलग बहोत सारे Extension दिखाई देंगे 



  • ऊपर Top पर Left साइड में Searchbox दिखाई देगा उसमे Search करना है Google hindi input Tool उसके बाद Search Result दिखाई देगा  उस के बाद Google input Tool दिखाई देगा  उसके सामने  'Add To Chrome "  पर click करे 


  • एक  नया Pop Up Window Open होगा फिर Add Extenstion पर क्लिक करे 



जैसे मेने ये Extenstion Install करना सिखाया है ठीक उसी तरह से आप  अन्य कोई भी Extenstion को Install कर सकते है |