Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



देव नारायण छात्रा स्कूटी एव प्रोत्साहन राशि योजना की पुरी जानकारी ( ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे, जरुरी दस्तावेज ,लाभ )

                                                     देव नारायण छात्रा स्कूटी एव प्रोत्साहन राशि योजना 

देव नारायण छात्रा स्कूटी एव प्रोत्साहन राशि योजना एक ऐसी योजना है | जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार राज्य की 12 वी में पढने वाली पिछड़े वर्ग  में आने वाली अति पिछड़े वर्ग की  छात्राओं को और अधिक पढ़ने और अधिक अंक लाने  के लिए प्रेरित  करती है | इस योजना के अंतर्गत 12  वी में पास होने पर उन्हें उपहार स्वरुप स्कूटी प्रदान करती है इसके साथ ही छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत कॉलेज में प्रवेश लेने  पर UG कोर्स के तीनो सालो में 10,10 हजार रूपये और उसके बाद PG करने पर उसमे अध्धयनरत सालो में 20,20 हजार रुपये राज्य सरकार के दवारा दिए जाते है | 


योजना के लाभ- 
इस योजना के अंतर्गत पिछड़े व् अति पिछड़े वर्ग की छात्राओं को राजस्थान सरकार दवारा स्कूटी दी जाएगी तथा 12 वी के बाद उस छात्रा को  UG में प्रवेश लेने पर तीनो सालो 1st,2nd,3rd वर्ष तीनो सालो में प्रत्येक वर्ष 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी | इसके बाद  PG में प्रवेश लेने पर PG के अध्यनरत सालो में भी उस छात्रा को 20,20 हजार  की सहायता दी जाएगी | 

 देव नारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्रता-

  • सबसे पहले तो वह छात्रा पिछड़े वर्ग में आने वाली अति पिछड़े वर्ग  की जातिया 1 गुर्जर , बनजारा , गाडोलिया लोहार , देवासी , गडरिया , इन 5 जातियों  मेसे किसी एक की होनी चाइये   
  • उसके साथ ही उस छात्रा के 12 वी में अंक कम से कम 50% या उससे अधिक होने चाइये उस छात्रा का नियमित तौर पर College में Admission लेना जरुरी होगा तभी वो छात्रा इस योजना के लिए मान्य होगी | 
  • छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाइये 
  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाइये 
  • जिन छात्राओ को अन्य किसी भी प्रकार की छात्रवर्ती मिल रही है वो इस योजना के लिए मान्य नहीं होगी 
  • 12वी और College के प्रथम वर्ष के मध्य अंतराल नहीं  होना चाइये 
  • UG कोर्स तथा  PG कोर्स के मध्य भी अंतराल नहीं होना चाइये 

 देव नारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए दस्तावेज-

  1. मूल निवास
  2. आधार कार्ड  
  3. जन  आधार कार्ड 
  4. जाति प्रमाण पात्र 
  5. 10 वी तथा 12 वी की अंकतालिका 
  6. आय प्रमाण पत्र  (फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे)
  7. अंतिम वर्ष अंकतालिका 
  8. बैंक डायरी   
  9. अन्य छात्रवर्ती नहीं लेने का शपथ पत्र 
  10. फीस रसीद 

देव नारायण छात्रा स्कूटी एव प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवेदन आप SSO से या नजदीकी eMITRA से भी कर सकते है | आप निम्न दिए गए वीडियो को देख कर भी आवेदन कर सकते है यह वीडियो मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना का है लेकिन इस दोनों योजना  आवेदन ईमित्र से समान ही होते है तो आप इस वीडियो से आवेदन करना सिख सकते है