Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



PM Vishwakarma Yojana All Details In Hindi (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024)

PM Vishwakarma Yojana All Details In Hindi (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024)
छोटे कारीगर जो हाथ या छोटे औजारों के माध्यम से पारंपरिक तरीके से कार्य करते है उनको अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पीएम विश्वकर्मा योजना संचालित की जा रही है जिसमे छोटे कारीगरों को वित्तीय सहायता (लोन) दिया जाता है !

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ किसको मिल सकता है
1. सुथार
2. लोहार
3. सुनार
4. मोची
5. मिस्त्री (कड़िया)
6. नाई
7. धोबी
8. दर्जी
9. कुम्हार
10. माला बनाना वाला
12. मूर्तिकार

यह कोई जाति नहीं है, कोई भी भाई - बहिन चाहे वो किसी भी जाति के है लेकिन इनमे से कोई कार्य करते है तो आवेदन कर सकते है, जैसे किसी भी जाति का आदमी दर्जी (सिलाई का कार्य) या लुहार (लोहे का कार्य) करता है तो इसमें आवेदन कर सकते है

क्या लाभ मिलेगा / कितना लोन मिलेगा
1. पंजीकृत व्यक्ति को पहली किस्त एक लाख रुपए का लोन मिलेगा, जिसे 18 महीनो की किस्तों में वापस जमा करवाने पर दो लाख रुपए का और लोन मिलेगा जिसे 30 मिहनों में जमा करवाना होगा
2. आपके कार्य को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमे प्रतिदिन 500 रुपए भत्ता भी मिलेगा
3. उपकरणों की खरीद के लिए 15000 रुपए अलग से दिए जायेंगे, जिसे वापस भाई भरना पड़ेगा


आवेदन के लिए कागजात क्या चाहिए
1. आधार कार्ड
2. मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना जरूरी)
3. बैंक डायरी
4. राशन कार्ड
5. फिंगर लगेगा इसलिए आवेदक स्वयं को उपस्थित होना जरूरी
6. ई श्रमिक कार्ड (यदि हो तो)

आवेदन कहां से और कैसे कर सकते
सबसे पहले नजदीकी ई मित्र पर जाकर पंजीकरण करावे, पंजीकरण के कुछ समय बाद आपको एक विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड मिलेगा, उसके आधार पर ही लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे !