Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



Mukhyamantri Vishwakarma Pension Yojana Rajasthan - मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना 2000 रु पेंशन मिलेगी

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना राजस्थान की पूरी जानकारी 


मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना क्या है 

(Mukhyamantri Vishwakarma Pension Yojana)

  • मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत अलग-अलग वर्ग जिसमें शामिल है श्रमिक स्ट्रीट वेण्डर, कलाकारों को प्रतिमाह 2000 रु की पेंशन राजस्थान सरकार देंगी 

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के लाभ 

(Mukhyamantri Vishwakarma Pension Yojana Benifit)

    • मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत इस योजना की योग्यता पूरी करने वाले लोगो की जो इसमें अंशदान जमा कराता है उसे 2000 रु की मासिक पेंशन 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर मिलेगी 

    मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना योग्यता 

    (Mukhyamantri Vishwakarma Pension Yojana Eligibility )

      • मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन की आयु 18 से 45 वर्ष की होना जरुरी है 
      • मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में आवेदन कर्ता श्रमिक,स्ट्रीट वेण्डर, या लोक कलाकार होना जरुरी है 

      मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की पेंशन कैसे मिलेगी 

      (Mukhyamantri Vishwakarma Pension Yojana Apply)

        • मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना में आवेदन करके अंशदान जमा कराना होगा जो की 60 रु से लगाकर 100 रु तक हो सकता है अंशदान कितना जमा होगा यह आपकी मौजूदा आयु पर निर्भर करना है अंशदान आपको हर महीने जमा कराना होगा जब आपकी आयु 60 वर्ष पूरी हो जाएगी तब आपको 2000 रु पेंशन मिलने लग जाएगी 

        मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे 

        (Mukhyamantri Vishwakarma Pension Yojana Apply)

          • मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का अंशदान जमा कराके इस योजना से जुड़ने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जब इस योजना में आवेदन मांगे जाएगें जैसे ही आवेदन मांगे जाएगें तब में आपको आवेदन का लिंक यही पर बता दूंगा 
          • आवेदन करने का लिंक :- अभी तक आवेदन शरू नहीं हुए है