खाद्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन 2025 पूरी जानकारी
खाद्य सुरक्षा योजना पात्रता श्रेणी/वर्ग
- वृद्धजन/ एकल नारी/ विधवा/ विकलांग पेंशन पी.पी.ओ.
- पालनहार लाभार्थी प्रमाण पत्र
- एकल महिला
- श्रम विभाग में पंजीकत श्रमिक कार्ड
- शहरी घरेलु कामकाजी महिलाए
- शहरी स्टीट वेन्डर
- गैर सरकारी सफाईकर्मी
- जीवनरक्षा कोष के लाभार्थी
- सरकारी हॉस्टल में अन्तवासी
- कच्ची बस्ती में निवास करने वाले सर्वेक्षित परिवार
- कचरा बीनने वाले परिवार,
- कानूनी रूप से विर्मुक्त बंधुआ मजदूर
- साईकिल रिक्शा चालक
- पोर्टर (कुली)
- आस्था कार्डधारी परिवार
- कुष्ठ रोगी, सिलिकोसिस रोग ग्रसित
- बहुविकलांग व मंद बुदि व्यक्ति
- ग्रामीण क्षैत्र हो तो : 100 दिन मनरेगा में मजदूरी करने वाला परिवार
- ग्रामीण क्षैत्र हो तो : भूमिहीन/सीमान्त/लघु किसान परिवार
- अन्य फार्म में मौजूदा
खाद्य सुरक्षा योजना अपात्रता श्रेणी/वर्ग
- परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो
- परिवार सदस्य सरकारी/अद्सरकारी कर्मचारी हो/ स्वायत्तशासी संस्थाओ में नियमित कर्मचारी/ अधिकारी एव एक लाख रुपए वार्षिक पेंशन लेने वाला
- जिसके परिवार के किसी भी सदस्य के पास चारपहिया वाहन हो (टैक्टर वह वाणिज्य वाहन को छोड़ कर)
- खेती की जमीन निर्धारित सीमा लघु किसान से अधिक हो
- परिवार की सालाना आय एक लाख से अधिक हो
- ग्रामीण में 2000 वर्गफीट, शहरी नगर पालिका 1500 वर्गफीट, शहरी नगर निगम/परिषद 1000 वर्गफीट का पक्का मकान हो। ( कच्ची बस्ती को छोड़कर)
खाद्य सुरक्षा योजना आवश्यक दस्तावेज
यदि आप अपना नाम का खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए।- परिवार का राशन कार्ड - कार्ड कार्ड कैसे बनता है यहाँ क्लिक करे
- जन आधार कार्ड
- 17 अंको की एलपीजी आईडी अगर गैस परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर है तो
- श्रेणी प्रमाण पत्र - निम्न मे से कोई एक प्रमाण पत्र / दस्तावेज
- श्रमिक कार्ड - श्रमिक कार्ड कैसे बनता है यहाँ क्लिक करे
- UDID कार्ड - UDID कार्ड कैसे बनता है यहाँ क्लिक करे
- पेंशन PPO - पेंशन के लिए आवेदन कैसे होता है यहाँ क्लिक करे
- भूमिहीन, सीमांत किसान, लघु किसान ( ग्रामीण के लिए) - पटवारी जारी करता है
- स्ट्रीट वेण्डर प्रमाण पत्र - शहर में नगर पालिका,
- शहरी घरेलु कामकाजी महिला - घरेलु काम का प्रमाण पत्र कैसे बनता है यहाँ क्लिक करे
- घुमन्तु अर्ध घुमन्तु प्रमाण पत्र - घुमन्तु अर्ध घुमन्तु प्रमाण पत्र कैसे बनता है यहाँ क्लिक करे
- जाति प्रमाण पत्र ( सहरिया वह कथौड़ी जनजाति के लिए)
खाद्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- NFSA Apply Online Portal ,
- खाद्य विभाग राजस्थान पोर्टल
- ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है
खाद्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन में ऑब्जेक्शन आने पर किस प्रकार से हटाए - यहाँ क्लिक करे
पहले से जुड़े खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड में नया सदस्य जोड़ने के लिए आवेदन कैसे करे
खाद्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन सभी आवेदन के लिंक
- खाद्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का निस्तारण कैसे होगा आदेश - यहाँ क्लिक करे
*नोट –*
- जिस राशनकार्ड में पहले से गेहु मिलते हो उसमें नये नाम नहीं जुडेगे। सिर्फ जिन राशनकार्डधारक ने कभी भी गेहु प्राप्त नहीं किये हो उन्हीं के लिए आवेदन का पोर्टल चालु होगा।
- ऑनलाईन आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा एक महीनें के अंदर दस्तावेज की जांच की जावेगी व विभाग सत्यापन के पश्चात आवेदक को खादय सुरक्षा योजना में सम्मिलित कर दिया जायेगा और उसके बाद आवेदक उचित मूल्य की दुकान से गेहु और निशुल्क मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य बीमा योजना और 450 रूपये में गैस सिलेण्डर प्राप्त कर सकेगा।
आवेदन शुरू दिनांक – 26.01.2025
- जिस परिवार ने अपना नया राशनकार्ड बनवाया है और राशनकार्डधारक को खादय सुरक्षा योजना के तहत गेहु नहीं मिलते हो सिर्फ उसके लिए विभागीय बेवसाईट पोर्टल लगभग दिनांक 26.01.2025 को चालु होने वाला है।