Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र स्टेशनरी क्या है व ऑनलाइन व ऑफलाइन कैसे मंगाए व खरीदे : Class 20

नमस्कार दोस्तों आप में आपको बताने वाला हु की ईमित्र स्टेशनरी क्या होती है ऑनलाइन ईमित्र स्टेशनरी कैसे मंगाए व ऑफलाइन ईमित्र स्टेशनरी कैसे खरीदे इसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी

ईमित्र स्टेशनरी क्या होती है (What is eMitra Kiosk Steshanri)
दोस्तों जब हम ईमित्र पर काम करते है जब हमें ईमित्र सर्टिफिकेट प्रिन्ट करने जैसे जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास, EWS प्रमाण पत्र, खाध सुरक्षा प्रमाण पत्र, विकलॉग प्रमाण पत्र व अन्य को प्रिन्ट करने के लिए, राशन कार्ड डायरी, टोकन प्रिंट करने के लिए PVC आधार कार्ड, प्रिन्ट करने के लिए जिस स्टेशनरी को काम में लेते है उसे ईमित्र स्टेशनरी कहा जाता है

ईमित्र स्टेशनरी कोन कौनसी है व कैसे खरीदे
1. प्रमाण पत्र प्रिन्ट के A4 साइज के पीले कलर ले पेपर ( ये पेपर आप ऑनलाइन खरीद काट सकते है अपनी LSP से 1.5 से 2 रु पर पेज के हिसाब से ले सकते है इसके अलावा आप स्टेशनरी शॉप से खरीद कर सकते है लेकिन वहा पे आपको 5 रु तक मिलेंगे जो मंहगे होंगे इसके अलावा अगर आप साहते है तो हम भी आपके लिए 2 रु में इसकी व्यवस्ता कर सकते है इसके लिए आपको कमेंट बॉक्स में आप जरूर बताए)
2. राशन कार्ड प्रिंट पेज व डायरी ( ये आप खुद भी प्रिन्ट कर सकते है इसका फॉर्म जो प्रिन्ट करना है वो जल्द ही DE-TC हेल्प लाइन वालो को मिलेगा तो आपको खरीद की जरुरत नही होगी )
3. ईमित्र टोकन प्रिंट स्टेशनरी भी होती है लेकिन आप इसे सादे कागज पर भी प्रिन्ट कर सकते है तो इसकी भी जरुरत नही होती
4. अगर ईमित्र प्लस काम में लेते है तो आपका आधार कार्ड PVC प्रिन्ट स्टेशनरी खरीद कर सकते है
5. जन आधार कार्ड PVC प्रिन्ट स्टेशनरी
6. ईमित्र शिकायत/सुझाव, निरक्षण, उपभोगता पुस्तिका ( इसमें आप किसी शॉप से सदा रजिस्टर खरीद सकते है अगर हमारे पास से बने हुए फॉर्मेट में जरुरत है तो आप हमसे खरीद कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको 15 दिन पहले खरीद का आर्डर देना होगा DE-TC हेल्पलाइन पर )
7. अन्य स्टेशनरी A4 पेपर रिम, A4 लेमिनेशन रिम, A4 फोटो पेपर रीम , व ईमित्र के प्रिंट फॉर्म भी आप खरीद करने होते है ( अगर आप हमारे आस पास से हैं तो आप हमसे खरीद कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको हमें 15 दिन पहले आर्डर देना होगा व हामरे ऑफिस पर आकर ले सकते है अगर हम आपको भेजेगें तो आपको मंहगा पड़ेगा )

तो दोस्तों आप समझ गए होने की एक ईमित्र कीओस्क को कौन कोनसी ईमित्र स्टेशनरी की जरुरत होती है व कैसे ख़रीद कर सकते है तो आसा करता हु की आपको हमारा ये ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा होगा  तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए व हमें फॉलो करना न भूले