Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र receipt व टोकन क्या है व Receipt Reprint कैसे करे पूरी जानकारी : Class 21

दोस्तों आज के पॉस्ट में आपको ईमित्र रिसीप्ट व टोकन क्या है व इसे कैसे प्रिन्ट, रीप्रिंट करते है उसकी पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है

ईमित्र Receipt क्या होती है
जब हम किसी भी सर्विस के लिए ईमित्र से आवेदन करते है तो फॉर्म भर कर भुगतान करना होता है उस भुगतान की रसीद को ही ईमित्र Receipt / टोकन कहते है

ईमित्र Receipt को प्रिंट करना क्यों जरूरी है
जब भी हम ईमित्र से किसी भी आवेदन का फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करते है तो उसके बाद भुगतान करना होता है जिसके राशि सरकार दुवारा निर्धारित की हुई होती है उस राशि से अधिक राशी ईमित्र कीओस्क संचालक ना ले व ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो गया है उसकी जानकारी ग्रहाक को मिल जाए इसी लिए आपको ईमित्र Receipt प्रिन्ट कर लेना होता है

ईमित्र Receipt कितने प्रकार की होती है
ईमित्र Receipt दो प्रकार की होती है एक है DMP और दूसरी है Leger प्रिन्ट , DMP का मतलब होता है Dot Matric Print ये प्रिंट आप Dot Matric प्रिंटर से देने के लिए होती है लेकिन आपके इसे दूसरे प्रकार के प्रिंटर से भी दे सकते है , जैसे , इनक टैंक प्रिंटर, लेजर प्रिंटर आदि से और लेजर प्रिंट भी आप dot metric प्रिंटर के अतिरिक्त सभी प्रिंटर से दे सकते है लेकिन ये प्रिंट A4 फुल पेज होती है लेकिन DMP हाफ पेज पर प्रिन्ट हो जाती गई जिससे पेज की बचत होती है

ईमित्र Receipt प्रिंट कैसे करते है
जब हम किसी भी सर्विस में आवेदन करते है तो आवेदन फॉर्म भुगतान के बाद सबमिट होता है उसके तुरंत बाद फॉर्म सबमिट होते ही आपको प्रिंट का ऑप्शन मिल जाता है ज्यादातर सर्विस में जैसे सभी ऍप्लिक्शन, बिल भुगतान, कुछ यूटीलिटी में भी मिल जाता है लेकिन यूटीलिटी में कुछ सर्विस में फॉर्म सबमिट करने पर कोई भी प्रिंट का ऑप्शन्स नही मिलता है तो उसे आपको Receipt Reprint से प्रिंट करना होता है

ईमित्र Receipt Reprint कैसे व कब करते है
Receipt Reprint कैसे करे उसके लिए आप निम्न वीडियो देखें सकते है उसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी


लेकिन अगर आपका जानना है कि कब करते है तो में आपको बता देता हूं कि जब आपको किसी आवेदन की प्रिन्ट दोबारा किसी कारण से निकालनी होती है तब आप इस सर्विस को कम में लेते है इनके अतिरिक्त आप कुछ इसी सर्विस जिसमें आप फॉर्म सबमिट पर प्रिन्ट का ऑप्शन नही मिलता है तब आपको इस सर्विस का काम में लेना होता है जैसे राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, समाज कल्याण विभाग सर्विस आदि में

तो दोस्तों आप आज के टॉपिक का अच्छी तरीके से समझ गए होने अगर आपको हमारा टॉपिक अच्छा लगा है तो अभी हमें फॉलो कर दे