Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र माइग्रेशन किसे कहते है व ईमित्र माइग्रेशन कैसे व कब करते है : Class 19

ईमित्र माइग्रेशन किसे कहते है 
अगर आपकी LSP आपकी मदद नही कर रही है आपको सही सर्विस नही दे रही है और आप अपनी LSP कंपनी से परेशान हैं। तो आप अपना इ मित्र किसी दूसरी कंपनी में बदल सकते है और एक LSP से दूसरी LSP में जाने को ही ईमित्र माइग्रेशन (Emitra Migration) कहा जाता है

अगर आपको भी  ईमित्र माइग्रेशन (Emitra Migration) करना है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको अपना ईमित्र किस प्रकार से किसी दूसरी कंपनी ( LSP ) में ले जाना है उसी के बारे में बताने वाले है

ईमित्र माइग्रेशन (Emitra Migration) कराने की जरुरत क्यों पड़ती है
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम किसी कंपनी से अपना ईमित्र कीओस्क लेते हैं और वो कंपनी बाद हमे इतनी अच्छी सर्विस नहीं देती हैं जितनी उसके कहा था या देना जरूरी हो तो उससे हम काफी परेशान हो जातें है।  इस कारण हमे अपनी LSP बदलनी पड़ती हैं।  या फिर LSP बद हो जाए तो उस समय भी हमें अपनी LSP बदलनी पड़ती है तो LSP बदलने के दो कारण होते है
1. LSP सही सर्विस ना दे
2. LSP बद हो जाए तो


ईमित्र कीओस्क माइग्रेशन के नियम (Kiosk Migration Policy )
1.जिस LSP  मैं ईमित्र कीओस्क माइग्रेशन करना चाहता है उसे उस जिले में काम करते हुए तीन महीने पुरे हो गए हो
2 . उस LSP  के जिले में कम से कम  20 ईमित्र कीओस्क होने जरुरी है व 20 ईमित्र काम कर रहे हो उसमें ही आप अपना ईमित्र ले जा सकते है व उसका समन्वयक (Coordinator)  उस जिले में होना जरुरी है
3. जिस LSP में आप जा रहे हो उस LSP का Rollout ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पूरा होना चाहिए 
4 . केवल C category के ईमित्र ही अपने क्षेत्र की LSP में अपना ईमित्र कीओस्क माइग्रेशन करा सकते है अगर आप A, B, A+ Cetegory से है तो आप ईमित्र माइग्रेशन के लिए आवेदन नही कर सकते है 
5. एक ईमित्र कीओस्क अपने ईमित्र का 3 बार ही माइग्रेशन करा सकता है उसके बाद नही कर सकता है

तो दोस्तों आपको अपना ईमित्र माइग्रेशन (Emitra Migration) करना के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा जिससे आप अपना ईमित्र आसानी से दूसरी LSP से जोड़ पाएंगे

ईमित्र माइग्रेशन (Emitra Migration) करने का शुल्क
आपको अपने ईमित्र को माइग्रेशन कराने के लिए पहली बार अगर आप माइग्रेशन करा रहे है तो आपको 100 रु का भुगतान करना होगा और दूसरी तीसरी बार कराएंगे तो लगतार शुल्क बढ़ता रहेगा

Emitra Migration कैसे कराए स्टेप by स्टेप सीखें 
स्टेप 1 : आपको सबसे पहले SSO पोर्टल से अपने ईमित्र पर लॉगिन हो जाना है ईमित्र माइग्रेशन कराने के लिए
स्टेप 2 : उसके बाद आपको यूटिलिटी सर्विस का चयन करना होगा |

स्टेप 2 इमेज 

स्टेप 3 : Utility सर्विस का चयन करने के बाद आपको यूटिलिटी में टाइप करना है RISL- Fee Deposition for Kiosk Migration Request

स्टेप 3 इमेज

स्टेप 4 : अब आपको सर्विस का चयन करना है चयन के बाद आपकी SSO आईडी मांगी जाएगी आपको SSO आईडी डाल कर आगे बड़ना होगा फोटो में दिखाए अनुसार करना है |
स्टेप 5 : अब आपको Get Bill Daital  पर क्लिक करना है |

स्टेप 4, स्टेप 5 इमेज

स्टेप 6 :Get Bill Daital  पर क्लिक बाद आपके सामने आपकी SSO आईडी, आपके ईमित्र कोड व भुगतान राशी भी आ जाएगी


स्टेप 7: Add Bill For Payment पर क्लिक कर आपके ईमित्र वॉलेट से 100रु का भुगतान आपकों कर लेना है |
स्टेप 8 : अंत में आपको भुगतान रसीद की सपाई कर देनी है प्रिंटर से
स्टेप 9 : उसके बाद आपको User Management पर क्लिक  कर Drop Down Menu में आपको Manage User में Request Migration  पर क्लिक करना है |


स्टेप 10 : अब आपको सामने एक फॉर्म खुल जाएगा उसमें आपको सभी जानकारी भर कर सबमिट करना होगा आपको निम्न जानकारी देनी होगी

1 से 5 निम्न पॉइंटो का फोटो 

1.आप जिस कंपनी की LSP में अपना ईमित्र माइग्रेशन करना चाहते है उसका चयन करना है
2. अपना टोकन नंबर डालने है जो भी आपको भुगतान के 3 वक्त मिले होंगे
3. आपको अपना आधार कार्ड नंबर वेरीफाई करना है OTP भेज कर
4. रिमार्क में आपको अपनी समस्या लिखनी है जो आपको अपनी पहली वाली LSP से है जिसके कारण आप अपना ईमित्र दूसरी LSP में ले जा रहे हो
5. ये पूरी जानकारी भर के आपको फॉर्म सबमिट करना है और आपकी तरफ से काम पूरा हो जाएगा

ईमित्र माइग्रेशन फॉर्म रिजेक्ट कैसे करते है 
अगर अपने ईमित्र माइग्रेशन के लिए आवेदन किया है लेकिन उसके बाद आप चाहते है कि आप अपना ईमित्र माइग्रेशन रोकना तो आप अपना ईमित्र माइग्रेशन रोक सकते है लेकिन ये काम आपको आपका माइग्रेशन का ऑनलाइन फॉर्म पास होने से पहले पहले करना होगा अगर फॉर्म पास हो गया तो उसके बाद आप कुछ भी नही कर सकते है

माइग्रेशन फॉर्म भरने के बाद क्या होगा
अगर आपने अपना ईमित्र माइग्रेशन फॉर्म भरा है तो उसके बाद क्या होगा
स्टेप 1 : आप जैसे ही फॉर्म सबमिट करेंगे तो सबसे पहले ये जानकारी आपके पुरानी वाली LSP व नई LSP के पास जाएगी
स्टेप 2 : कीओस्क माइग्रेशन महीने के अंत में पूरी की जाएंगी
स्टेज 3 : उसके बाद पुरानी वाली LSP आपको फोन करेगी और आपको दूसरी LSP में ना जाने का बोलेगी व आपको अच्छे अच्छे ऑफर भी दे सकती है
स्टेप 4 : उसके बाद आपको लगे तो आप पुरानी वाली LSP से जुड़े रहना चाहते है तो आप फॉर्म रिजेक्ट कर सकते है नही तो आपके माइग्रेशन की प्रिक्रिया आगे बढ़ जाएगीं और आपका ईमित्र दूसरी LSP से जुड़ जाएगा
स्टेप 5 : जिस LSP से जुड़ने के लिए आपने आवेदन किया है उस LSP के आवेदन फॉर्म स्वीकार करने के बाद ही आप उस्से जुड़ पाएंगे इस लिए आवेदन से पहले आपको एक बार LSP समन्वयक से बात जरूर करनी है
स्टेप 6 : आपके नई LSP से जुड़ने के बाद आपकी पूरी जिम्मेदारी आपकी नई वाली LSP की होगी आपको किसी भी सर्विस व समस्या व ट्रेनिंग के लिए नई LSP से ही सम्पर्क करना होगा
स्टेप 7 : आपका ईमित्र दूसरी LSP से जुड़ने के बाद आपको आपको अपने ईमित्र की बहुत से सर्विस के भरे हुए फॉर्म को भी दूसरी LSP से जोड़ना होगा अगर LSP ये स्वयं नही करती अगर कर लेती है तो आपको कुछ भी करते की जरुरत नही होगी

तो दोस्तों ये तरीका था एक LSP से दूसरी LSP में जाने का तो आप समझ गए होंगे के ये काम कैसे किया जाता है तो धन्यवाद आपका हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना न भूले

YouTube Chennal ''Paper Filling'' Link
https://www.youtube.com/channel/UCCQKJF_oPS4uMv_dW6ACpfg