नमस्कार दोस्तों आज के इस पॉस्ट में में आपका ईमित्र कीओस्क कमीशन के बारे में जरुरी जानकारी देने वाला हु जिसमें में आपका बताने वाला हु की क्या होता है कमीशन का निर्धारण कैसे होता है व आपके ये कैसे का कब मिलता है
ईमित्र कीओस्क का कमीशन कैसे बनता है
दोस्तों ईमित्र पर बहुत सी जन सर्विस दी हुई है उन सर्विस को हमें आम जनता देना होता है व सर्विस के लिए सरकार ने एक भुगतान राशि निर्धारित की हुई है जो हमें आवेदन से लेनी होती है इससे ही हमारे ईमित्र का कमीशन बनता है और जो राशि हम आवेदन से लेते है वो हमारे ईमित्र खाते से कट जाती है इसके लिए हमें ईमित्र खाते में पैसे डाल कर रखने होते है
ईमित्र कमीशन किसे कहते है
मेने आपको अभी ईमित्र कमीशन कैसे बनता है बताया जब हम आम लोगो को सर्विस देते यही उसके बदले में हम उनसे पैसे लेते है जितना पैसे हम आवेदन से लेते है उतना ही पैसे हमारे ईमित्र खाते से कट जाता है और ये प्रिक्रिया हर एक आवेदन के लिए होती रहती है और ये पैसे हमारी विभाग के पास जमा होता रहता है जिसे बाद में LSP और ईमित्र कीओस्क को कमीशन के रूप में मिलता है जो राशि उस जमा पैसे मै से हमें मिलती है वो ही एक ईमित्र कीओस्क का कमीशन / इनकम कहलाती है इसके अतिरिक्त ईमित्र की कोई भी आय नहीं होती है
ईमित्र कमीशन कब मिलता है
आपको आपका ईमित्र का बना हुआ कमीशन महीना पूरा होने के बाद उसके अगले महीने में दिनाक 1 से 5 के अंदर मिल जाता है
आपके कमीशन का पैसे कहा आता है
आपके ईमित्र के कमीशन का पैसे आपके ईमित्र वॉलेट खाते में आता है जिसको आप साहे तो अगले महीने में भुगतान में काम में ले सकते है या फिर आप उसे बैंक खाते में भी भेज सकते है
ईमित्र कीओस्क को कमीशन कितना मिलता है
आप जो भी भुगतान आवेदन सबमिट करते है उस मेसे आपको कितना पैसे मिलेगा उसके लिए आपका बहुत से बातों को समझना होगा फिर आप समझ सकते है कि आपका कमीशन कितना मिलेगा तो आइए जानते है
1. आप जो भुगतान आवेदन सबमिट करते वक्त करते है वो पूरा का पूरा आपके ईमित्र कमीशन में नही जुड़ना है उससे पहले ही कुछ राशि काट दी जाती है जो अलग अलग रूप में कटता है मान लो आपने एक मूलनिवास के लिए आवेदन किया है जिसके किए आपने 40 रु का भुगतान किया है तो 40 रु मैसे सर्विस टैक्स व Department Charge काटता है निम्न इमेज में दिखाया गया है
2. उसके बाद जो पैसे बचता है वो आपके ईमित्र कमीशन वॉलेट में जुड़ना जाता है लेकिन महीने के अंत में पैसे आपका कमीशन का पैसे बना वो भी आपको पूरा नही मिलता उस मै से LSP भी अपना कमीशन काट कर शेष राशि ही आपके कमीशन के रूप में आपको मिलती है
कमीशन से LSP को कितना मिलता है
ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौनसी केटेगरी के अंदर आते है ईमित्र की केटेगरी C, B, B+, A ,A+ है इसके अलावा शहरी व ग्रमीण के लिए भी अलग अलग केटेगरी के अनुसार नियम है केटेगरी का निर्धारण आप जो महीने में काम करते है उस बात पर निर्भर करता है तो उसके बारे में हम अगली कक्षा में बात करेंगे तो आप बाद में जान सकते है यहा पे में आपको कोनसी केटेगरी में कितना कमीशन ग्रामीण व शहरी ईमित्र के लिए वो आपको बता देता हूं
शहरी/ग्रामीण ईमित्र के लिए कमीशन
A+ : 85% +5% eMITRA Kiosk || 15%+5% LSP
A : 85% eMITRA Kiosk || 15%+5% LSP
B+ : 80% eMITRA Kiosk || 20%+5% LSP
B : 75% eMITRA Kiosk || 25% LSP
C : 75% eMITRA Kiosk || 20% LSP || 5% RISL
शहरी/ग्रामीण ईमित्र के लिए कमीशन
A+ : 85% +5% eMITRA Kiosk || 15%+5% LSP
A : 85% eMITRA Kiosk || 15%+5% LSP
B+ : 80% eMITRA Kiosk || 20%+5% LSP
B : 75% eMITRA Kiosk || 25% LSP
C : 75% eMITRA Kiosk || 20% LSP || 5% RISL
इसके अलावा आपका पैसा निम्न तरिके से भी काटा जाता है
1 .दोस्तों इसके अलावा भी आपके कमीशन मेसे कुछ पैसे Security Wolet में पैसे डाल दिया जाता है जो समय समय पर आपको वापिस मिलता रहता है
1 .दोस्तों इसके अलावा भी आपके कमीशन मेसे कुछ पैसे Security Wolet में पैसे डाल दिया जाता है जो समय समय पर आपको वापिस मिलता रहता है
2 . इसके अलावा अगर आप सही तरीके से काम नही करते है ईमित्र नियमो को तोड़ते है तो आपके वालेट से जुर्माने के रूप में भी पैसे काटे जाते है
तो अब समझ गए होंगे ईमित्र कियोस्क के कमीशन / इनकम के निर्धारण के बारे में तो ये थी ईमित्र कमीशन की जानकारी अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा होतो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर दे अगर कोई कमी है तो कमेंट बॉक्स में बता दे धन्यवाद