निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी/आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना
निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी/आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना में मिलने वाला लाभ
- इस योजना तहत अगर किसी हिताधिकारी मजदूरी का पुत्र या पुत्री आईआईटी या आईआईएम प्रवेश परीक्षा पास के प्रवेश लेकर जो फीस भरता है उसका पुनभरण इस योजना के तरह मजदुर के पुत्र व पुत्री का किया जाता है
निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी/आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना की योग्यता
- वो सभी मजदुर इसमें पात्र है जिसका श्रमिक कार्ड बना हुआ है व मजदूर लगातार अपना अंश दान समय समय पर जमा करा रहा है
- मजदुर के पुत्र /पुत्री ने आईआईटी या आईआईएम प्रवेश परीक्षा पास कर नियमित छात्र के रूप में प्रवेश ले लिया हो
- छात्र /छात्रा की फ़ीस श्रमिक कार्ड धारक ने जमा करा ली हो
- माता -पिता की समस्त आय के स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रु से कम हो
निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना के आवेदन में लगने वाले जरुरी दस्तावेज
- श्रमिक कार्ड ( मजदूरी कार्ड ) की प्रति
- मजदुर का आधार कार्ड
- मजदुर का जन आधार कार्ड
- मजदुर का बैंक खाता
- नियमित छात्र /छात्रा के रूप में अध्ययन करने के संस्था प्रधान दुवरा जारी प्रमाण पत्र
- छात्र /छात्रा के आईआईटी या आईआईएम में जमा कराई गई फ़ीस की प्रमाणित रसीद
निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना का आवेदन ईमित्र से ऑनलाइन कैसे करे इनके लिए आप निम्न वीडियो देखा सकते है