Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



श्रमिक कार्ड प्रसूति सहायता योजना की पूरी जानकारी हिन्दी में ( योजना का लाभ, योग्यता , दस्तावेज , आवेदन कैसे करे )

श्रमिक कार्ड प्रसूति सहायता योजना की  पूरी जानकारी हिन्दी में ( योजना का लाभ, योग्यता , दस्तावेज , आवेदन कैसे करे )

श्रमिक कार्ड प्रसूति सहायता योजना में आवेदन का लाभ 

  1. महिला श्रमिक कार्ड धारी महिला के पुत्री जन्म होने पर 21000/- रु लाभ मिलता है 
  2. महिला श्रमिक कार्ड धारी महिला के पुत्र जन्म होने पर 20000/- रु लाभ मिलता है 
  3. जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं लेने पर 1000 रु का अतिरिक्त लाभ मिलता है 
श्रमिक कार्ड प्रसूति सहायता योजना की पात्रता 
  1. महिला के श्रमिक कार्ड बना हुआ हो 
  2. महिला किआ आयु 20 वर्ष से काम न हो 
  3. महिला को लाभ 2 प्रसव पर ही दिया जाएगा 
  4. श्रमिक कार्ड बनने से पहले २ संतान होने पर लाभ नहीं मिलेगा 
  5. श्रमिक कार्ड बनने से पहले 1 संतान होने उसके बाद एक प्रसव पर लाभ मिलेगा  
  6. महिला श्रमिक को लाभ संस्थागत प्रसव होने पर हो लाभ मिलेगा 
  7. प्रसव घर पर होने पर लाभ नहीं मिलेगा 

श्रमिक कार्ड प्रसूति सहायता योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आपको पास कोई श्रमिक कार्ड धारक प्रसूति सहायता योजना में आवेदन कराने के लिए आए तो आपको श्रमिक से निम्न दस्तावेज लेने है 

  1. हिताधिकारी/मजदुर का श्रमिक कार्ड ( मजदूर कार्ड )
  2. जन आधार कार्ड 
  3. जन आधार कार्ड 
  4. हिताधिकारी का आयु संबंधी प्रमाण-पत्र
  5. संस्थागत प्रसव होने का प्रमाण-पत्र (अस्पताल का डिस्चार्ज टिकट)
  6. जीवित बच्चों की संख्या बाबत घोषणा
  7. भरा हुआ योजना का फॉर्म
  8. पिछले 12 माह का हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने का प्रमाण पत्र
  9. हिताधिकारी के बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ (जिसमें हिताधिकारी का नाम, बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड अंकित हो)
ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है उसके लिए निम्न वीडियो आप देख सकते है