अगर आप ईमित्र कीओस्क खोलनें के बारे में सोच रहे है तो आपको इसके लिए ईमित्र कीओस्क आईडी लेनी होगी जिसके माध्यम से आप ईमित्र कीओस्क पोर्टल पर लॉगिन कर पाएगे लेकिन ईमित्र कीओस्क आईडी लेने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ योग्यता व दस्तावेज निर्धारित किये है जो दस्तावेज व योग्यता आपके पास होनी चाहिए तो आए जानते है ईमित्र कीओस्क आईडी लेने के लिए सरकार ने क्या क्या योग्यता व दस्तावेज निर्धारित किये है
ईमित्र कीओस्क आईडी लेने के लिए जरुरी योग्यता
- आप कम से कम 10 वी पास हो
- आपको कंप्यूटर का ज्ञान हो
- आपका कोई पुलिस रेकॉर्ड ना हो
- आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई हो
ईमित्र कीओस्क आईडी लेने के लिए जरुरी दस्तावेज / कागजात
- आधार कार्ड जिसमें मोबाइल फोन नंबर दर्ज हो
- पेन कार्ड
- जन आधार कार्ड (JAN AADHAR CARD)
- पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र 6 महीने से पुराना न हो
- बैंक खाते की पास बुक
- 10 वी की अंक तालिका
- पासपोर्ट साइज फोटो
इसके साथ आपके पास
- मोबाइल फ़ोन नंबर
- मेल आईडी
- SSO आईडी आपके खुद की