Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



निर्माण श्रमिकों के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना (श्रमिक कार्ड के फायदे)

                          निर्माण श्रमिकों के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के  पुर्नभरण योजना 

आज का  हमारा यह ब्लॉग श्रमिक कार्ड धारियो के लिए है | क्योकि इस ब्लॉग में हम श्रमिक कार्ड धारियो के लिए ऐसी योजना के बारे में बात करेंगे जिसके अंतर्गत सरकार शर्मिक कार्ड धारियो के लिए 5 लाख रूपये तक के ऋण का पूर्ण ब्याज का पुन: भरण खुद करेगी | तो अगर आप श्रमिक कार्ड धारक है तो ये पोस्ट आपके लिए बहोत ही फायदेमंद हो सकती है | 

इस पोस्ट में बताएँगे आखिर ये योजना क्या है क्या क्या इस योजना के लाभ है इसकी पात्रता क्या है और इसका फॉर्म कैसे और कहा से भर सकते है और साथ ही इसका फॉर्म भरने के  लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी सब कुछ जानेंगे आज की इस पोस्ट में तो चलिए जानते है इस योजना के बारे में 



निर्माण श्रमिकों के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के  पुर्नभरण योजना का उद्देश्य 

 सरकार द्वारा ये योजना श्रमिक कार्ड धारियों को ब्याज मुक्त करने के लिए इस योजना की  शुरुआत की गयी थी  , इस योजना में  श्रमिक कार्ड धारी को सरकार 5 लाख तक के  ऋण पर ब्याज का पुन: भरण सरकार खुद करती है | 

योजना के लिए पात्रता

  • श्रमिक कार्ड धारी हो तथा  हिताधिकारी के  रूप में पंजीकृत हो और अपना अंशदान समय-समय पर जमा करवाता हो | 
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ व्यवसायिक ऋण के लिए ही अधि. 5 लाख तक की राशि के ब्याज का भुगतान सरकार करेगी | 
  • श्रमिक कार्ड धारको का व्यवसयिक ऋण पर ब्याज चुकाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा | 
  • यदि पति व् पत्नी दोनों ही श्रमिक कार्ड धारी है तो इस योजना का लाभ दोनों  मेसे किसी एक को ही मिलेगा | 

आवश्यक दस्तावेज

  • श्रमिक कार्ड धारक का पंजीयन परिचय पत्र 
  • वित्तीय संस्थान/बैंक से ऋण स्वीकृति का प्रमाण पत्र 
  • ऋण पर वर्ष में भुगतान किये गए ब्याज का प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड/जन आधार कार्ड | 
  • बैंक पास बुक
  • श्रमिक कार्ड धारक द्वारा अन्य किसी जगह ऋण  बकाया  नहीं होने होने का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र  

आवेदन करने का तरीका - आप इस योजना के लिए आवेदन 2 तरिके से कर सकते है आप  SSO पोर्टल से घर बैठे या नजदीकी किसी EMITRA /CSC सेण्टर से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |