मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना
EMITRA TRAINING COURSE 2023
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना क्या है
ऐसे लोग जो ईमित्र पर जाने में सक्षम नहीं है उनके लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना शुरू की है इसमें कोई भी आश्रित जिसका चयन योजना में हो रखा है वह घर बैठे अपने दस्तावेज ईमित्र से बना सकता है जैसे राशन कार्ड, मूल निवास, जाती प्रमाण पत्र आदि
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना पात्रता
- दिव्यांग नागरिक
- विधवा/तलाक़शुदा महिलाए
- वर्धजन नागरिक
- मोबाइल नंबर
- जन आधार कार्ड
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना ऑनलाइन आवेदन
इस योजना में चयनित व्यक्ति इस योजना का लाभ लेकर अपने दस्तावेज बनाने के लिए 2 तरीके से आवेदन कर सकता है
प्रथम तरीका - चयनित व्यक्ति 181 पर कॉल करें अपना आवेदन कर सकता है
- स्टेप 1::- चयनित व्यक्ति 181 पर कॉल करेगा
- स्टेप 2 ::-181 पर उसका आवेदन दर्ज किया जाएगा
- स्टेप 3 ::-विज़िट के लिए अपना पसंदीदा समय स्लॉट जानकरी व्यक्ति देगा
- स्टेप 4 ::-आपके निर्धारित समय के अनुसार सेवा प्रेरक आपके घर विजिट करेगा और आपके दस्तावेज जांच कर स्कैन करेगा ।
- स्टेप 5 ::-दस्तावेज की स्कैन की गई प्रतियां संबंधित विभाग को अग्रिम कार्यवाही की लिए भेजी जाएगी।
- स्टेप 6 ::-प्रमाण पत्र बन जाने के बाद सेवा प्रेरक प्रमाण पत्र देने नागरिक के घर जाएगा ।
दूसरा तरीका - ऑनलाइन मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना के पोर्टल से मोबाइल या जन आधार कार्ड से ऑनलाइन आवेदन करके भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना पोर्टल के ऑनलाइन आवेदन का लिंक निचे दिया गया है
मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना पोर्टल लिंक - यहाँ क्लिक करे