Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 पूरी जानकारी - फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करे

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता 

  1. निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी भी एक वर्ग से  संबंधित वयस्क महिला। 
    • अनुसूचित जाति परिवार की महिला 
    • अनुसूचित जनजाति परिवार
    • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
    • अति पिछड़ा वर्ग
    • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
    • चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां
    • वनवासी
    • द्वीप समूह और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग
    • एसईसीसी परिवार (एएचएल टीआईएन)
    • 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
  2. आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष की हो।
  3. महिला आवेदन के परिवार में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए किसी भी सदस्य के नाम से ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना दस्तावेज 

  1.  उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)।
  2. राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड जिसके आधार पर आवेदन किया जा रहा है/ परिवार संरचना को प्रमाणित करने वाले अन्य राज्य सरकार दस्तावेज /अनुलग्नक I के अनुसार स्व-घोषणा (प्रवासी आवेदकों के लिए)
  3.  लाभार्थी और सभी वयस्क परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड ।
  4. पते का प्रमाण - आधार को पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में लिया जाएगा यदि उसी पते पर कनेक्शन की आवश्यकता है। ऐसे में सिर्फ आधार कार्ड  ही काफी है।
  5. बैंक खाता संख्या और आईएफएससी बैंक खाता DBT के लिए सक्रिय हो 
  6. पासपोर्ट साइज फोटो 
  7. ऑफलाइन फॉर्म वह शपथ पत्र ऑफलाइन आवेदन के लिए 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभ - 

भारत सरकार द्वारा पीएमयूवाई कनेक्शन के लिए नकद सहायता - 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1600 रुपये / 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1150 रुपये प्रदान की जाती है। 
इस नकद सहायता में शामिल हैं:
  • सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा राशि - 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1250 रुपए, 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 800 रुपए।
  • प्रेशर रेगुलेटर - 150 रुपये
  • एलपीजी होज - 100 रुपये
  • घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड - 25 रुपये
  • निरीक्षण/स्थापना/प्रदर्शन शुल्क- 75 रुपये
इसके अतिरिक्त, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा पीएमयूवाई लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इस ऋण में एलपीजी चूल्हे के लिए शुल्क (1 बर्नर स्टोव के लिए 565 रुपये, 2 बर्नर स्टोव के लिए 990 रुपये) और कनेक्शन लगाने के समय प्राप्त पहले एलपीजी सिलेंडर की रिफिल लागत को शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कैसे करे 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आप 2 तरीको से आवेदन कर सकते है 
पहला तरीका :- एक है ऑफलाइन तरीका जिसमें आपको उपरोक्त बताए ऑफलाइन फॉर्म भरके उसके साथ सभी दस्तावेज लगाकर नजदीकी गैस एजेंसी में आप जमा करा सकते है 
दूसरा तरीका :- आप ऑनलाइन आवेदन करके भी इस योजना का लाभ ले सकते है ऑनलाइन आवेदन आपको निम्न वीडियो के अनुसार करना है 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पोर्टल लिंक