Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



राजस्थान महंगाई राहत कैंप - mahangai rahat camp rajasthan 2023

राजस्थान महंगाई राहत कैंप  
Mahangai Rahat Camp Rajasthan 2023 

राजस्थान महंगाई राहत कैंप योजना राजस्थान सरकार द्वारा 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जाएगा जहां पर हाल ही के दिनों में प्रारंभ की गई नई सरकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उसी के आधार पर उन योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा

महंगाई राहत कैंप में निम्न योजनाओं में पंजीयन होगा

  1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना (500 रु में गैस सिलेंडर) - (योजना की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे )
  2. नि:शुल्क बिजली बिल योजना (100 यूनिट प्रतिमाह बिजली मुफ्त) - (योजना की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे )
  3. अन्नपूर्णा फ्री फूड पैकेट योजना ९ (राशन दुकान से गेहू के साथ अन्य राशन सामग्री) - (योजना की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे )
  4. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (शहर में मनरेगा जैसी मजदूरी मिलेगी)
  5. महात्मा गांधी नरेगा योजना (मनरेगा में 100 दिन की जगह 125 दिन काम मिलेगा)
  6. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ( सभी की न्यूनतम 1000 रु पेंशन मिलेगी)
  7. कामधेनु पशु बीमा योजना (२ पशुओ का बिमा नि:शुल्क होगा) - (योजना की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे )
  8. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (25 लाख का स्वास्थ्य बिमा मिलेगा) - (योजना की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे )
  9. चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना ( 10 लाख का दुर्घटना बिमा मिलेगा) - (योजना की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे )
  10. किसान नि: शुल्क बिजली बिल योजना (किसानो को 2000 यूनिट बिजली मुफ्त)

महंगाई राहत कैंप गाइडलाइन

गाइडलाइन डाउनलोड लिंक - महगाई राहत कैंप गाइडलाइन



महगाई राहत केम्प की समय सारणी 

महंगाई राहत कैंप की महत्पूर्ण दिनांक 24 अप्रैल 2023 से ३० जून 2023 तक रहेगी 
महंगाई राहत कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम ६ बजे तक रहेगा 
महंगाई राहत कैंप सप्ताह के ६ दिन लगेंगे (सोमवार से शनिवार तक)

महंगाई राहत कैंप कहा लगेंगे 

  1. महंगाई राहत कैंप ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक दो दिन का लगेंगे जो की प्रशासन गांवो के संग अभियान के साथ लगेगा 
  2. महंगाई राहत कैंप शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड पर एक दो दिन का लगेंगे जो की प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ लगेगा
  3. इसके आलावा निर्धारित स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप लगाए जाएगें  राजकीय अस्पताल, गैस एजैन्सी, बस स्टेण्ड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन ,पंचायन समिति जिला कलेक्ट्रट, राजकीय कार्यालय, नगर पालिका, वह सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे 

महगाई राहत कैंप में योजनाओं में पंजीयन कैसे होगा

महंगाई राहत कैंप में एनलोरमेंट ऑपरेटर SSO पोर्टल से पंजीयन कैसे करेगा उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को दिखे