Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



Digital eMitra Training Course (DE-TC) Application From

Digital eMitra Training Course राजस्थान के ईमित्र कीओस्क को ईमित्र पोर्टल सर्विस व नियमो की जानकारी देने के उद्देस्य से बनाया गया है इसके अंदर आवेदन कर आप ईमित्र कि ट्रेनिंग ले सकते है वो भी ऑनलाइन घर बैठे तो आइए सीखते है कैसे होगी आपकी ट्रेनिंग फ्री में

ऑनलाइन ट्रेनिंग कैसे होगी
Digital eMitra Training Course की ट्रेनिंग लेने के तीन भाग है

प्रथम : आपको हमारे यूट्यूब चेंनल से जुड़ना होगा और वहाँ पे अपलोड होने वाले सभी वीडियो को देखना होगा हमारे Youtube Chennal से जुड़ने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे और चेंनल को SUBSCRIBER कर आल Notification ऑन करे
YouTube Chennal ''Paper Filling'' Link
https://www.youtube.com/channel/UCCQKJF_oPS4uMv_dW6ACpfg

दूसरा : आपके हमारे पोर्टल पर अपलोड पोस्ट को पढ़ना होगा पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है तो आप अभी लिंक पर क्लिक कर इस पोर्टल का फॉलो कर दे जिससे नई आने वाली अपडेट आपको मिलती रहेगी ऐसे अभी आप इसे पोर्टल पर इसे पड़ रहे है

 नोट : दोस्तों ये दोनों काम आप बिना Digital eMitra Training Course में आवेदन किये बिना भी कर सकते है व अपना ज्ञान बड़ा सकते है

तीसरा : लेकिन अगर आप तीसरे तरीके से भी जुड़ना साहते है तो आपको इसके लिए DE-TC Whatsapp Helpline से जुड़ना होगा इससे जुड़ने के लाभ व तरीका क्या है आइए जानते है

DE-TC Whatsapp Helpline से जुड़ने के लाभ
1. इसके जुड़ने के बाद आपको ईमित्र से जुडी सभी सर्विस के ऑफलाइन भरे व खाली फॉर्म प्राप्त कर सकते है Whatsapp पर
2. आप हमें whatsapp पर सवाल भी भेज सकते है अगर आपके सवाल का जवाब हमारे पास है तो आपको जरूर मिलेगा
3. ईमित्र से जुडी सभी अपडेट की जानकारी सबसे पहले आपको मिलेगी

DE-TC Whatsapp Helpline  से कैसे जुड़े
Step 1 : सबसे पहले आपको एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा उसके बाद
Step 2 : आपको आवेदन करने के बाद Whatsapp नंबर  पर Whatsapp करना होगा
Step 3 : हमारे दुवारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी अगर आवेदन हमें सही लगेगा है तो आपको Whatsapp पर पेमेंट की जानकारी मिलेगी फिर
Step 4 : आपको पेमेंट कर भुगतान की रसीद हमें भेजनी होगी भुगतान कितना करता है उसकी जानकारी में आपको इसी पोस्ट में आगे दूँगा
Step 5 : आपको चयन होने का मैसेज  मिल जाएगा
Step6 : उसके बाद आप हमें अपने सवाल भेज  सकते है व हमारे दुवारा आपको रोज एक सवाल भेजा जाएगा आपको उसका जवाब देना होगा
Step7 : जब आपका कोर्स पूरा होगा तब आपके दी गई मेल आईडी पर प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा
नोट : ये प्रमाण पत्र हमारी टीम दुवारा दिया जाने वाला प्रमाण पत्र है ये आपका इनाम समज सकते है ये कोई काम में नई लिया जा सकता है आप ईमित्र पर जॉब के लिए दे सकते है अगर सामने वाला सहमत हो
Step 8 : आपका कोर्स पूरा हो जाएगा

कितने महीने का होगा कोर्स
Digital eMitra Training Course  की अवधी 6 माह की रहेगी उसके बाद साहे तो आप अगले बैच में फिर से आवेदन कर सकते है

कितनी लगेगी फीस
अगर आप  Digital eMitra Training Course करना साहते है तो वो बिलकुल फ्री है लेकिन ऑनलाइन आवेदन शुल्क आपको देना होगा जो अलग अलग बैच के लिए अलग अलग है

1 बैच : आवेदन शुल्क फ्री आवेदन दिनाँक 25-12-2019 से 30-12-2019 तक बैच सिमा 100 लोग
2 बैच : आवेदन शुल्क 100 रु आवेदन दिनाँक 08-01-2020 से 20-01-2020 तक बैच सिमा 100 लोग

प्रति वर्ष बैच की सख्या 2 होगी और कुल 125 लोगो का चयन होगा

तो आप भी जल्द से जल्द आवेदन कर इन सेवाओं का लाभ ले सकते है

आवेदन कैसे करे
आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा फॉर्म कैसे भरे इसके लिए आप वीडियो देख सकते है
Admision की समय सीमा पूरी हो गई है