ईमित्र रेट लिस्ट/ साइन बैनर / उपभोगता, निरक्षण, शिकायत सुझाव रजिस्टर
ईमित्र रेट लिस्ट/ साइन बैनर / उपभोगता, निरक्षण, शिकायत सुझाव रजिस्टर क्या है, कैसे बनाते है व बनाना जरूरी कियो है पूरी जानकारी ईमित्र कीओस्क संचालक के लिए आज के इस ईमित्र ट्रेनिंग कोर्स में मिलेंगी
ईमित्र रेट लिस्ट/ ईमित्र साइन बैनर / उपभोगता सर्विस पुस्तिका /निरक्षण पुस्तिका / शिकायत सुझाव रजिस्टर क्या है, बनाना जरूरी क्यों है व कैसे बनाते है
- ईमित्र रेट लिस्ट :- दोस्तों हम ईमित्र से जो भी सर्विस आम जन को देते है उसके लिए एक रेट सरकार दुवारा निर्धारित है उसी रेट लिस्ट को हमें प्रिंट करवा कर अपने शॉप पर लगाना होता है जिससे आने वाले ग्रहाक को ईमित्र पर निर्धारित रेट का पता सल सके व ईमित्र संचालक ज्यादा पैसे ग्रहाक से ना ले सके इसी लिए सभी ईमित्र संचालको को रेट लियात अपने ईमित्र पर लगाना जरूरी है अगर ईमित्र संचालक अपने ईमित्र पर लिस्ट नही लागता है और विभाग दुवारा निरक्षण में पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है और बार बार पकडे जाने पर ईमित्र आईडी को बद भी किया जा सकता है तो सभी ईमित्र को अपने ईमित्र कीओस्क पर रेट लिस्ट जरूर लगनी है ईमित्र रेट लिस्ट को फॉर्मेट निम्न प्रकार है
- साइन बैनर :- दोस्तों साइन बैनर ईमित्र कीओस्क शॉप बाहर लगता है जिससे आने वाले लोगो को पता सेल की यहा पे ईमित्र आया हुआ है और व ईमित्र पर आ सके साइन बोर्ड पर आपको अपने ईमित्र का नाम, ईमित्र कीओस्क कोड , अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, ईमित्र सर्विस की जानकारी, ईमित्र विभाग हेल्पलाइन मेल आईडी व मोबाइल नंबर व अपने ईमित्र का एड्रेस लगाना होता है तथा सभी ईमित्र कीओस्क को अपने ईमित्र के बाहर इसे लगाना जरूरी होता है अगर कोई इसे नही लगता तो उस पर जुर्माना लगता है व बार बार निरक्षण साइन बोर्ड नही पाए जाने पर ईमित्र बंद भी किया जा सकता है साइन बोर्ड का फॉर्मेट जल्द ही दे दिया जाएगा नीचे
|
ईमित्र साइन बैनर फॉर्मेट |
- उपभोगता सर्विस पुस्तिका :- ईमित्र पर आने वाले ग्रहाक के लिए आपको इसे बनाना जरूरी है जिसमें आपको अपने ईमित्र पर आने वाले सभी ग्रहको की डेट सहित मोबाइल नंबर, सर्विस , पैसे अंकित कर ग्रहाक के हस्ताक्षर कराने होते है इसके लिए आप मार्किट से एक रजिस्टर खरीद कर सकते है उसमें लाइने बना कर आप इसे तैयार कर सकते है इसके अलावा आप इसे बनवा भी सकते है इसका फॉर्मेट निम्न प्रकार का होता है
|
अंदर एन्ट्री पेज फॉर्मेट |
|
उपभोक्ता सर्विस पुस्तिका कवर पेज |
- निरक्षण पुस्तिका : आपको अपने ईमित्र पर उपभोगता सर्विस पुस्तिका की तरह निरक्षण पुस्तिका भी बनानी होगी जिससे जो निरक्षण कर्ता आपको ईमित्र पर आएगा वो उसमे अपने साइन हर नोट लिख कर जाएगा आपके ईमित्र के बारे में इसका फॉर्मेट कैसे है वो आप देखा सकते है
|
अंदर एन्ट्री पेज फॉर्मेट |
|
निरक्षण पुस्तिका कवर पेज |
- शिकायत व सुझाव पुस्तिका :- दोस्तों इस पुस्तिका का इस्तेमाल ईमित्र कीओस्क ना करके ईमित्र पर आने वाला ग्रहाक करता है अगर ग्रहाक को ईमित्र से कोई समस्या है तो वो इसमें लिखेगा, अगर सरकार या सरकारी विभाग से है तो भी वो इनमें एंट्री करेगा , इसी प्रकार अगर सुझाव है तो भी दे सकता है तो इसी लिए इस पुस्तिका की जरुरत है इसका फॉर्मेट निम्न प्रकार का होता है
|
अंदर एन्ट्री पेज फॉर्मेट
|
|
शिकायत व सुझाव पुस्तिका कवर पेज |
तो एक ईमित्र को इन सभी का ध्यान रखना है कि आपकें पास ये सभी वस्तु है या नही अगर नही है जो जल्द से जल्द बना ले नही तो आप पर कभी भी जुमाना लग सकता है या फिर आपकी ईमित्र आईडी बद की जा सकती है तो ये सभी जरूर बना कर अपने ईमित्र पर रखे