Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



ईमित्र प्रमाण पत्र व स्टाम की जानकारी ( eMitra Certificate and Stam All Information) Class 13

दोस्तों आज के इस पॉस्ट में आपको ईमित्र स्टाम व ईमित्र प्रमाण पत्र की जानकारी मिलेगी तो में आपको पहले ही बता देता हूं कि आपके पास ये दोनों होना जरुरी है अगर आप एक ईमित्र सला रहे है तो आइए जानते है इन दोनों के बारे में

1. ईमित्र प्रमाण पत्र क्या है व ईमित्र प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है
अगर आपने ईमित्र के लिए आवेदन किया है तो जब आपको ईमित्र आईडी मिलनी है उसी समय आपका प्रमाण पत्र जारी हो जाता है तो आप अपनी ईमित्र आईडी से ईमित्र पोर्टल पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते है जब आप ईमित्र पर लॉगिन करेंगे तब आपको ईमित्र के मैन पेज पर ऍप्लिक्शन व यूटिलिटी सर्विस के नीचे ही ईमित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन दिखाई देंगा उस पर क्लिक कर आपको ईमित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर A4 पेज पर प्रिंट कर अपने ईमित्र पर लगाना होगा जो की लगाना जरूरी है


2. ईमित्र स्टाम : दोस्तों आप ईमित्र पर बहुत सी सर्विस का उपयोग करते है तो आपको बहुत से जगह पर स्टाम लगा कर आवेदन करना होता है या फिर प्रिंट आउट पर स्टाम लगा कर आवेदक देना होता है उसमें मुख्य है राशन कार्ड आवेदन फॉर्म, फीस पेमेंट रसीद, पैंशन आवेदन व सत्यापन प्रिंट, जन आधार कार्ड रसीद आदी पर आपको स्टाम लगाना होता आपके ईमित्र नाम का जिस पर आपके ईमित्र का नाम, ईमित्र आईडी, ईमित्र का पता अंकित होना जरूरी इसका फॉर्मेट नीचे दिए गए है इस मैसे किसी भी एक प्रकार का स्टाम या दोनों बना सकते हो
ईमित्र स्टाम का फॉर्मेट

तो दोस्तों ये थी ईमित्र स्टाम व ईमित्र प्रमाण पत्र की जरुरी जानकारी जिसके अंदर आपको मेने ईमित्र स्टाम व ईमित्र प्रमाण पत्र की पूरी जानकारी दी तो अगर इससे सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में सवाल भेज सकते है इसके अलाबा आप ईमित्र ट्रेनिंग कोर्स DE-TC 2020 में आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है eMitra Training Course ( DE-TC 2020) में आवेदन करने पर आपको ईमित्र Whatapp Helpline पर हमेसा मदद मिलती रहेगी जब तक आप अपनी ट्रेनिंग पूरी नही कर लेते तो eMitra Training Course ( DE-TC 2020) में प्रवेश की जानकारी समय समय पर आपको निम्न यूट्यूब चेंनल से ले सकते हो

E-MITRA HELP VIDEO YOUTUBE CHENNAL

PAPER FILLING YOUTUBE CHENNAL