Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu



राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना 2024 (Subsidy on Barded Wire Fencing Rajasthan 2024)

राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना
(Subsidy on Barded Wire Fencing)
EMITRA TRAINING COURSE 2024

राजस्थान तारबंदी अनुदान  योजना क्या है
राजस्थान सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए तारबंदी योजना शुरू करने का निर्णय लिया है जिससे किसानों की फसलों को नीलगाय व आवारा जानवरों से बचा सके उसके लिए सरकार तारबन्दी करने किए लिए अनुदान देती है 

राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना की पात्रता 
  1. इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के किसान ले सकते है 
  2. व्यक्तिगत आवेदक के पास  न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि होनी चाहिए वो भी एक ही स्थान पर 
  3. एक किसान समूह में आवेदन करना है टी न्यूनतम २ किसान व न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर जमीन होना जरुरी है व किसानो के सीमाओं का निर्धारण पेरीफेरी में होंगे 
  4. समूह में आवेदन करने  समूह के सभी किसनो की भूमि आसपास होना जरुरी है 
  5. राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत अधिकतम 400 रनिंग मीटर तक का अनुदान दिया जाता है अगर लम्बाई 400 रनिंग मीटर से अधिक है तो शेष दुरी में किसान स्वय के स्टार पर तारबंदी कराएगा तभी राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ मिलेगा 
राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना में मिलने वाला लाभ 
  1. राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना में लघु एव सीमांत किसान को 60% की सब्सिडी दी जाएगी जिसकी अधिकतम राशि 48000 रु होंगी अगर 60% राशि 48000 रु से अधिक हो रही है तभी भी 48000 रु ही अनुदान के रूप में दिए जाएगे 
  2. राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना में अन्य किसान को  50% की सब्सिडी दी जाएगी जिसकी अधिकतम राशि 40000 रु होंगी अगर 50% राशि 40000 रु से अधिक हो रही है तभी भी 40000 रु ही अनुदान के रूप में दिए जाएगे 
  3. राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना में लघु एव सीमांत किसान को जो अन्य किसानों से 10% अधिक मिल रहा है वो राज्य योजना/ मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तरह मिलेगे 

राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना के दस्तावेज
  1. आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर लिंक हो 
  2. जन आधार कार्ड से कृषक का बैंक खाता जुड़ा हुआ हो
  3. बैंक डायरी जिसमें अनुदान प्राप्त करना है
  4. जमाबंदी नकल 
  5. भू नक्शा पटवारी देगा
  6. मोबाइल नंबर

राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना के लिए आवेदन ई मित्र के द्वारा किया जाता है अगर आपको तारबन्दी योजना का लाभ ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा ईमित्र से आवेदन का वीडियो नीचे दिया गया है 

तारबंदी नुदान योजना ऑनलाइन व्यक्तिगत आवेदन कैसे करे 



तारबंदी नुदान योजना ऑनलाइन ग्रुप में आवेदन कैसे करे



तारबंदी नुदान योजना ऑनलाइन व्यक्तिगत आवेदन राज किसान साथी पोर्टल से कैसे करे




तारबंदी नुदान योजना के जरुरी दिशा-निर्देश किसान के लिए